फ्रांस राष्ट्रपति चुनाव: मैक्रोन और ली पेन में कांटे की टक्कर, दूसरे चरण के लिए वोटिंग सात मई को

फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण में रविवार को 90 फीसदी वोटों की मतगणना में एमैनुअल मैक्रोन को 23.5 फीसदी जबकि महिला नेता मरीन ली पेन को 22.08 फीसदी वोट मिले हैं।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
फ्रांस राष्ट्रपति चुनाव: मैक्रोन और ली पेन में कांटे की टक्कर, दूसरे चरण के लिए वोटिंग सात मई को

फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए कांटे की टक्कर (फोटो- विकीपीडिया)

Advertisment

फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण में रविवार को 90 फीसदी वोटों की मतगणना में एमैनुअल मैक्रोन को 23.5 फीसदी जबकि महिला नेता मरीन ली पेन को 22.08 फीसदी वोट मिले हैं। इन नतीजों के बाद साफ हो गया है अब अगली टक्कर इन दोनों के बीच है।

दूसरे चरण के लिए वोटिंग सात मई को होगी। एमैनुअल मैक्रोन उदार मध्यमार्गी जबकि ली पेन धुर दक्षिणपंथी विचारधारा के माने जाते हैं।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, रविवार को प्रथम दौर की 90 फीसदी मतगणना में मैक्रोन को 23.5 फीसदी वोट मिला है, जबकि ली पेन को 22.08 फीसदी वोट मिले हैं।

पहले चरण के बाद तीसरे स्थान पर कंजर्वेटिव पार्टी के फ्रांस्वा फिलन रहे हैं, जिन्हें 19.75 फीसदी वोट मिले और वह वामपंथी जीन-लुक मेलेनकन से थोड़ा ही आगे हैं। जीन को 19.45 फीसदी वोट मिले।

पांचवे स्थान पर सोशलिस्ट बेनोइट हैमन रहे, जिन्हें 6.2 फीसदी वोट मिले। इसके बाद गॉलिस्ट निकोलस डुपोंट-एगनन को लगभग पांच फीसदी वोट मिले।

यदि आर्थिक मामलों के पूर्व मंत्री मैक्रोन (39 साल) चुनाव जीतते हैं तो वह देश के सबसे युवा राष्ट्रपति होंगे, जबकि नेशनल फ्रंट की नेता ली पेन (48 साल) चुनाव जीतकर देश की पहली महिला राष्ट्रपति बन जाएंगी।

यह भी पढ़ें: सेना के कैंप पर हमले के बाद अफगानी रक्षामंत्री और सेनाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

पॉलिंग फर्म इप्सोस के मुताबिक, मैक्रोन को सेवानिवृत्त, कामकाजी और निर्दलीयों का समर्थन मिला है। उन्हें प्रत्येक समूह के लगभग 25 फीसदी वोट मिले हैं। उन्हें कॉलेज स्नातकों के 24 फीसदी और प्रति महीने 3,000 यूरो (लगभग 3,300 डॉलर) से अधिक की कमाई करने वाले मतदाताओं के 32 फीसदी वोट मिले हैं।

ली पेन हालांकि, युवा मतदाताओं में बहुत लोकप्रिय हैं। उन्हें 18 से 24 वर्ष के नागरिकों के 30 फीसदी वोट मिले हैं।

ली पेन को उन लोगों का समर्थन मिला है, जो महीने के अंत में मिलने वाले वेतन पर निर्भर है। उन्हें इस वर्ग के 43 फीसदी लोगों का समर्थन है। इप्सोस के मुताबिक, फिलन को 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के 45 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि सेवानिवृत्त लोगों के 36 फीसदी वोट मिले हैं।

यह भी पढ़ें: फ्रांस में कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग, 11 उम्मीदवार मैदान में

प्रधानमंत्री बर्नाड कैजेन्यू ने देश के लोगों से ले पेन के खिलाफ वोट करने की अपील की। बीबीसी के मुताबिक, प्रथम दौर के चुनाव में लगभग 80 फीसदी मतदान हुआ है, जो 2012 के चुनाव के समान ही है। इस दौरान लगभग 4.7 करोड़ लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

यह भी पढ़ें: RCB Vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 49 रनों पर ऑल आउट, इस मैच में बने कई शर्मनाक रिकॉर्ड

HIGHLIGHTS

  • फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रविवार को हुई थी वोटिंग
  • पहले नतीजे के बाद एमैनुअल मैक्रोन सबसे आगे जबकि मरीन ली पेन रहीं पीछे
  • फ्रांस्वा ओलांद दूसरे कार्यकाल के लिए नहीं लड़ रहे हैं यह चुनाव, सात मई को अगली वोटिंग

Source : IANS

election Emmanuel Macron france marine le pen
Advertisment
Advertisment
Advertisment