भारत सरकार ने यूक्रेन से सभी भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. यूक्रेन के अंदर खास मिशन चल रहे हैं. दूतावास कर्मचारी वहां रह रहे लोगों से संपर्क कर रहे हैं और फिर उन्हें यूक्रेन के पड़ोसी देशों तक पहुंचाने का इंतजाम कर रहे हैं. इसमें यूक्रेन के आस-पास के देशों में स्थित भारतीय दूतावासों की भी मदद ली जा रही है, यहां तक कि उन देशों में तैनात राजदूत तक हर भारतीय को बचाने के लिए पूरी तरह से जुट चुके हैं. भारत सरकार ने भी ये ऐलान किया है कि यूक्रेन से भारत आने के लिए तैयार हर भारतीय को सरकार बचाएगी और उन्हें अपने देश वापस लाएगी.
24x7 चलता रहेगा भारतीयों की घर वापसी का अभियान
भारत सरकार ने कहा है कि वो 24 घंटे अपने लोगों के संपर्क में है. रोमानिया में भारत के राजदूत राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने में दिन-रात जुटी है. हमारा अभियान तब तक चलता रहेगा, जब तक हम आखिरी भारतीय को यहां से निकाल न लें. ये दिन 26 फरवरी पूरी जिंदगी याद रखने वाला है. राहुल श्रीवास्तव रोमानिया के साथ ही मोल्दोवा और अल्बानिया में भी भारत सरकार के राजदूत की भूमिका निभा रहे हैं, ऐसे में उनकी जिम्मेदारियां कहीं अधिक बढ़ गई हैं.
#WATCH | "...Entire GoI is working day & night to evacuate everyone and our mission is not complete till we have evacuated the last person. Remember this day 26th Feb in your life...," Rahul Shrivastava, Indian Ambassador in Romania to the evacuated Indians from #Ukraine pic.twitter.com/Ro4pBGrB76
— ANI (@ANI) February 26, 2022
रोमानिया में भारतीय दूतावास सक्रिय
रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का वायुयान उड़ चला है. इस वायुयान में सवार होने से पहले कुछ छात्राओं ने बताया कि यूक्रेन और रोमानिया में स्थित भारतीय दूतावास लगातार लोगों को यूक्रेन से निकाल रहे हैं और रोमानिया तक पहुंचाने का इंतजाम कर रहे हैं. रोमानिया पहुंचने के बाद रोमानिया में भारतीय दूतावास सभी की पूरी जिम्मेदारी उठा रहा है और हमें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा.
Stranded students from Ukraine arrive at Bucharest Airport in Romania.
"Indian embassy in Ukraine & Romania are evacuating us from Ukraine to move us back to India. Since the time we landed here, the Indian embassy in Romania has been taking care of everything," a student said pic.twitter.com/g4qcTzb9GT
— ANI (@ANI) February 26, 2022
यूक्रेन के पड़ोसी देशों के रास्ते बाहर निकालने का काम
इस मामले में विदेश मामलों के मंत्रालय की राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी (MoS MEA Meenakashi Lekhi) ने कहा कि भारत अपने नागरिकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. अभी युद्ध की वजह से यूक्रेन का एयर स्पेस बंद है. ऐसे में हम जमीनी स्तर पर लोगों को निकाल रहे हैं और अपने नागरिकों को पड़ोसी देशों तक पहुंचा रहे हैं, जहां से उन्हें भारत लाया जा रहा हैय उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने साफ निर्देश दिये हैं कि हर भारतीय को हम वहां से निकालेंगे.
India stands by its commitment to protecting its citizens. As Ukraine's airspace is closed, we are using land routes and working with other countries to extricate our citizens. PM has been clear on this issue that the ministries have to be people-centric: MoS MEA Meenakashi Lekhi pic.twitter.com/fW0qMU6lde
— ANI (@ANI) February 26, 2022
HIGHLIGHTS
- रोमानिया के रास्ते भारत आ रहे भारतीय
- भारत सरकार हर भारतीय को बचाएगी
- 24x7 चल रहा भारतीयों को निकालने का अभियान
Source : News Nation Bureau