फ्रांस के अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेसक्वेट ने अंतरिक्ष से एक खूबसूरत फोटो शेयर की। उन्होंने सोमवार की रात फोटो के साथ ट्वीट किया' 'अंतरिक्ष में पहली रात में ली गई फोटो है। यह किसी शहर की तस्वीर है, लेकिन मुझे इसके बारे में आइडिया नहीं है क्या आपको है?'
उसके बाद ट्विटर यूजर्स ने फोटो को लेकर कई तरह के कयास लगाये। लोगों ने चेस्टर मिल, पेरिस, मॉस्को, लॉस वेगास जैसे शहरों के नाम लिए।
वहीं एक ट्विटर यूजर ने बताया कि यह नई दिल्ली की तस्वीर है।
और पढ़ें: जानिए आकाशगंगा में हैं कितने तारे ?
जिसपर यूरोपीय अंतरिक्ष यात्री थॉमस ने भी हामी भरी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'सच में यह नई दिल्ली ही है। आप सभी का इस खोजी काम के लिए आभार।'
Source : News Nation Bureau