यूरोपियन संसद ने पाक को फटकारा, मिलट्री कोर्ट और ईशनिंदा के खिलाफ प्रस्ताव पास किया

यूरोपियन संसद ने मानवाधिकार के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। मिलिट्री कोर्ट के इस्तेमाल और ईशनिंदा को लेकर संसद ने कड़ी निंदा की।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
यूरोपियन संसद ने पाक को फटकारा, मिलट्री कोर्ट और ईशनिंदा के खिलाफ प्रस्ताव पास किया

यूरोपियन संसद (फाइल फोटो)

Advertisment

यूरोपियन संसद ने मानवाधिकार के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। मिलिट्री कोर्ट के इस्तेमाल और ईशनिंदा को लेकर संसद ने कड़ी निंदा की।

संसद ने एक प्रस्ताव पारित कर कहा है कि पाकिस्तान में मिलिट्री कोर्ट का इस्तेमाल होना चिंता का विषय है और देश में मानवाधिकार का रिकॉर्ड भी काफी खराब है।

बताया जा रहा है कि इस प्रस्ताव में कुलभूषण जाधव केस का जिक्र है। कुलभूषण जाधव को इसी साल अप्रैल में वहां की मिलिट्री कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है। जाधव को पाकिस्तान में संदिग्ध परिस्थितियों में गिरफ्तार किया गया था।

भारत ने कुलभूषण यादव को मिली फांसी की सजा को हेग के अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में चुनौती दी थी। जिसके बाद कोर्ट ने कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर स्टे लगा दिया था।

इसे भी पढ़ेंः कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ जारी, लश्कर का कमांडर जुनैद मट्टू समेत 3 आतंकी घिरे

संसद ने कहा, 'पाकिस्तान में दोषपूर्ण ट्रायल्स के जरिए मौत की सजाएं बड़े पैमाने पर दी जा रही हैं जिनमें ऐसे लोग शामिल हैं जो नाबालिग और मानसिक अपंगता के शिकार है। कई मौत की सजाएं तो ऐसी दी गई हैं जिनमें अभी ट्रायल चल ही रहे थे।'

ब्रुसेल्स में हुई यूरोपियन संसद की मीटिंग में पाकिस्तान से कहा गया है कि वह मौत की सजा पर तुरंत प्रतिबंध लगाए और इसे बिल्कुल खत्म कर दे। सांसद ने भी पाकिस्तान की आर्मी कोर्ट्स में हो रहे सीक्रेट ट्रायल्स पर गहरी चिंता जताई है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

pakistan european parliament Kulbhushan Jadhav
Advertisment
Advertisment
Advertisment