यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने गुरुवार को कहा कि यूरोपीय संघ (ईयू) के बाकी के 27 सदस्य देशों ने ब्रिटेन को गुट के धारा 50 के तहत बाहर जाने के क्रियान्वयन को विस्तार देने का प्रस्ताव दिया है. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे का जिक्र करते हुए टस्क ने ट्विटर पर लिखा, "ईयू 27 ने ब्रिटेन के आग्रह पर सर्वसम्मति से अपनी सहमति दी है. मैं अब प्रधानमंत्री से मिलूंगा."
यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019 : उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद और फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी के बारे में एक नजर
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रसेल्स में छह घंटों की बातचीत के बाद इसकी घोषणा की गई. इसके बाद के ट्वीट में टस्क ने ब्रिटेन के लिए मौजूद विकल्पों का विवरण दिया. अगर मे की ईयू के साथ बातचीत के विदड्राल एग्रीमेंट को ब्रिटेन का हाउस ऑफ कॉमन्स अगले सप्ताह वोटिंग में मंजूरी देता है तो यह विस्तार 22 मई तक चलेगा. इससे पहले ब्रिटेन के हाउस ने हाल के बीते सप्ताह में सदन इसे दो बार अस्वीकार कर चुका है.
Source : IANS