Advertisment

थाईलैंड: गुफा में फंसे बच्चों के रेस्क्यू ऑपरेशन में एक कमांडो की मौत

थाईलैंड में गुफा में फंसे 12 बच्चों और उनके फुटबॉल कोच को बचाने में मदद कर रहे पूर्व नेवी सील कमांडो की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो गई है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
थाईलैंड: गुफा में फंसे बच्चों के रेस्क्यू ऑपरेशन में एक कमांडो की मौत
Advertisment

थाईलैंड में गुफा में फंसे 12 बच्चों और उनके फुटबॉल कोच को बचाने में मदद कर रहे पूर्व नेवी सील कमांडो की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो गई है। इससे इसी रास्ते से युवाओं को निकालने को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं

चिआंग राय के डिप्टी गवर्नर पास्साकोर्न बूनयालक ने दुखद खबर कहते हुए पत्रकारों को बताया, 'स्वेच्छा से करने वाले एक पूर्व नेवी सील की गुरुवार रात करीब 2 बजे मौत हो गई।' उन्होंने आगे कहा कि मृतक पूर्व नेवी सील कमांडो की पहचान समन कुनोंत के रूप में हुई है। कुनोंत थाम लुआंग गुफा के भीतर एक स्थान से वापस आ रहे थे तभी उन्हें ऑक्सीजन की कमी हो गई।'

थाई सील के कमांडर एपाकोर्न यूकोंगकाव ने कहा, 'वापस लौटते समय पूर्व नेवी सील बेहोश हो गया, जिन्हें बचाने की कोशिश की गई लेकिन बचाया नहीं सका।'

एपाकोर्न ने कहा, 'हालांकि हमने एक व्यक्ति को खा दिया पर हमें भरोसा है कि हमारा कार्य पूरा होगा। यह पूछे जाने पर कि अगर एक अनुभवी गोताखोर बाहर नहीं निकल पाया तो लड़के कैसे सुरक्षित बाहर निकल पाएंगे , इस पर एपाकोर्न ने कहा कि वे बच्चों के साथ ज्यादा एहतियात बरतेंगे।

यह हादसा खिलाड़ियों और उनके कोच को बचाने के प्रयास में एक बड़ा झटका है। बता दें कि थाईलैंड की अंडर 16 फुटबॉल टीम के 12 बच्चे और उनके 25 वर्षीय कोच 23 जून से लापता हैं। ऐसा अनुमान है कि उन्होंने भारी बारिश की वजह से गुफा में शरण ली थी और बारिश की वजह से गुफा का प्रवेश द्वारा अवरुद्ध हो गया। इन बच्चों की उम्र 11 से 16 साल के बीच है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान सेना प्रमुख ने 12 आतंकवादियों के मृत्युदंड को दी मंजूरी

Source : News Nation Bureau

Thailand Thailand football kids
Advertisment
Advertisment
Advertisment