Advertisment

अमेरिका में भी फाइजर (Pfizer) की वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को एक्सपर्ट की हरी झंडी

अमेरिकी कंपनी फाइजर (Pfizar) की कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को अमेरिका सरकार के सलाहकार पैनल ने अपनी मंजूरी दे दी है. पैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि टीके का संभावित लाभ इसके जोखिमों को कम करता है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Pfizer ने भारत में कोरोना वैक्सीन की इमरजेंसी उपयोग का आवेदन वापस लिया

अमेरिका में फाइजर वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को एक्सपर्ट की मंजूरी( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

ब्रिटेन और कनाडा के बाद अब अमेरिका में फाइजर (Pfizar) की कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है. अमेरिकी सरकार के एक सलाहकार पैनल ने फाइजर-बायोएनटेक कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन स्वीकृति की सिफारिश की है. पैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि टीके का संभावित लाभ इसके जोखिमों को कम करता है.

फाइजर ने अमेरिकी सरकार से वैक्सीन से इमरजेंसी इस्तेमाल को लेकर इजाजत मांगी थी. गुरुवार को इस मामले में आठ घंटे की जनसुनवाई के बाद, खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) के टीके और संबंधित जैविक उत्पाद सलाहकार समिति (वीआरबीपीएसी) ने फाइजर और उसके जर्मन साथी बायोएनटेक द्वारा विकसित वैक्सीन की सिफारिश करने के लिए वोट दिए.

इससे पहले फाइजर की वैक्सीन को ब्रिटेन और बहरीन आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दे चुके हैं. फाइजर ने भारत सरकार से भी वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत मांगी है. सरकार की ओर से इस पर विचार किया जा रहा है. हालांकि इस वैक्सीन में भारत के लिहाज से सबसे बड़ी कमी इसके लिए कोल्ड चेन तैयार करने की है. इस वैक्सीन को शून्य से 70 डिग्री कम तापमान पर स्टोर किया जाता है. 

Source : News Nation Bureau

corona-vaccine अमेरिका Pfizer vaccine फाइजर कोरोना वैक्सीन
Advertisment
Advertisment
Advertisment