काबुल में अलग-अलग विस्फोटों में दो पुलिस अधिकारियों सहित चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. एक सरकारी प्रवक्ता ने इन विस्फोटों की पुष्टि की. सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मासोमा जाफरी ने संवाददाताओं को बताया कि शनिवार सुबह काबुल में हुए विस्फोटों में चार की मौत हो गई और चार घायल हो गए, जिन्हें काबुल एम्बुलेंस सेवा द्वारा अस्पतालों में ले जाया गया.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शहर के पूर्वी इलाके में पुलिस जिला 3, 6, 8 और देह सब्ज में हुए सभी विस्फोट आईईडी की वजह से हुए. किसी भी समूह ने अब तक हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है. इस सप्ताह की शुरुआत में एक रिपोर्ट में गृह मंत्रालय ने रविवार को दावा किया कि 17 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच देश भर में हुए विस्फोटों में 28 नागरिक मारे गए और 47 अन्य घायल हुए हैं.
Source : News Nation Bureau