विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज टोक्यों में जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की है। इससे पहले गुरुवार को सुषमा स्वराज ने जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो के साथ बैठक की थी। बैठक में दोनों नेताओं ने द्वीपक्षीय बात की।
सुषमा स्वराज तीन दिनों के लिए जापान के दौरे पर हैं। दोनों देशों के बीच इस दौरान कईी अहम मुद्दों पर बात की गई।
इस दौरान दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गई। सुषमा ने गुरुवार की मुलाकात के बाद कहा था कि उनके और कोनो के बीच काफी सार्थक बातचीत हुई है। उन्होंने जापान को 'स्वाभभाविक सहयोगी' बताते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी, स्टार्टअप इंडिया और ऐसी कई योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई है।
और पढ़ें: केंद्र सरकार ने मांगी अन्ना की मांगें, महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस ने जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन
उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं में भविष्य में काफी अवसर हैं जिससे भारत और जापान में सार्वजनिक क्षेत्रों में निवेश बढ़ रहा है।
बता दें कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा के दौरान भारत-जापान के बीच द्विपक्षीय संबंध विशेष रणनीतिक और वैश्विक भागीदारी से ऊपर उठके बाद से और अधिक प्रगाढ़ हो गए हैं। पिछले साल सितंबर में वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की भारत यात्रा ने इन संबंधों को नई ऊर्जा दी है।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि जापान बुनियादी ढांचा परियोजनाओं, निर्माण, वित्तीय बाजार और क्षमता-निर्माण जैसे क्षेत्रों में अपनी बढ़ती उपस्थिति के साथ आज भारत के सबसे बड़े निवेशकों में से एक है।
और पढ़ें: बाबासाहेब के नाम में रामजी जोड़ने पर मायावती हुईं नाराज़, कहा- बीजेपी पाना चाहती है सस्ती लोकप्रियता
Source : News Nation Bureau