फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने डेटा लीक मामले में अमेरिकी सीनेट के सामने पेश होकर लिखित रूप से माफी मांगी है। जुकरबर्ग ने इस दौरान माना कि फेसबुक के जरिए चुनावों के दौरान गड़बड़िया हुई हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि भारत में आगामी चुनावों के दौरान पूरी ईमानदारी बरती जाएगी।
अमेरिकी कांग्रेस में पेशी के दौरान जुकरबर्ग ने कहा, 'यह मेरी गलती है, मुझे माफ कर दीजिए। मैंने फेसबुक शुरू किया था। मैं इसे चलाता हूं और जो भी हुआ उसके लिए मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।'
मार्क ने कहा कि यह उनकी और टीम की जिम्मेदारी है कि वह केवल टूल्स न बनाएं बल्कि उन टूल्स का इस्तेमाल अच्छे के लिए हो यह भी ध्यान रखें। इस दौरान उन्होंने माना कि वह टूल्स का इस्तेमाल गलत तरीके से होने से नहीं रोक पाए हैं।
और पढ़ें: फेसबुक डेटा लीक के लिए मार्क जुकरबर्ग ने मांगी माफी, अमेरिकी कांग्रेस में दिया लिखित बयान
उन्होंने भारत के आगामी चुनावों का हवाला देते हुए कहा, 'हम आश्वस्त करते हैं भारत में आगामी चुनावों के दौरान पूरी ईमानदारी बरती जाएगी और हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।'
मार्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनावों की याद दिलाते हुए कहा, '2016 में हुए अमेरिकी चुनावों के बाद हमारी प्राथमिकता दुनिया भर में चुनावों के समय ईमानदारी बरतना है। डेटा प्राइवेसी और चुनावों में विदेशी हस्तक्षेप ही वह मुद्दे हैं जिसमें कंपनी चुनौतियों का सामना करती है।'
कैम्ब्रिज एनालिटिका ने बारे में कंपनी के सीईओ जकरबर्ग ने कहा, 'हम जांच कर रहे हैं कि कैम्ब्रिज एनालिटिका ने क्या गोपनीय जानकारी हासिल की है, हमें इस बात की जानकारी है कि उन्होंने एप डेवलपर से नाम, प्रोफाइल, फॉलो किए गए पेजों की जानकारी गलत तरीके से निकाली है।'
और पढ़ें: फेसबुक ने किया बड़ा बदलाव, सियासी विज्ञापनों में दिखेगा पैसे देने वाले का नाम-वेरिफिकेशन के बाद ही जारी होंगे एड
Source : News Nation Bureau