Advertisment

सीनेट के सामने जुकरबर्ग ने मानी गलती, कहा- भारत के चुनावों में नहीं होगा फेसबुक का गलत इस्तेमाल

जुकरबर्ग ने माना कि फेसबुक के जरिए चुनावों के दौरान गड़बड़िया हुई हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि भारत में आगामी चुनावों के दौरान पूरी ईमानदारी बरती जाएगी।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
सीनेट के सामने जुकरबर्ग ने मानी गलती, कहा- भारत के चुनावों में नहीं होगा फेसबुक का गलत इस्तेमाल

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग (फोटो ANI)

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने डेटा लीक मामले में अमेरिकी सीनेट के सामने पेश होकर लिखित रूप से माफी मांगी है। जुकरबर्ग ने इस दौरान माना कि फेसबुक के जरिए चुनावों के दौरान गड़बड़िया हुई हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि भारत में आगामी चुनावों के दौरान पूरी ईमानदारी बरती जाएगी।

Advertisment

अमेरिकी कांग्रेस में पेशी के दौरान जुकरबर्ग ने कहा, 'यह मेरी गलती है, मुझे माफ कर दीजिए। मैंने फेसबुक शुरू किया था। मैं इसे चलाता हूं और जो भी हुआ उसके लिए मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।'

मार्क ने कहा कि यह उनकी और टीम की जिम्मेदारी है कि वह केवल टूल्स न बनाएं बल्कि उन टूल्स का इस्तेमाल अच्छे के लिए हो यह भी ध्यान रखें। इस दौरान उन्होंने माना कि वह टूल्स का इस्तेमाल गलत तरीके से होने से नहीं रोक पाए हैं।

Advertisment

और पढ़ें: फेसबुक डेटा लीक के लिए मार्क जुकरबर्ग ने मांगी माफी, अमेरिकी कांग्रेस में दिया लिखित बयान

उन्होंने भारत के आगामी चुनावों का हवाला देते हुए कहा, 'हम आश्वस्त करते हैं भारत में आगामी चुनावों के दौरान पूरी ईमानदारी बरती जाएगी और हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।'

Advertisment

मार्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनावों की याद दिलाते हुए कहा, '2016 में हुए अमेरिकी चुनावों के बाद हमारी प्राथमिकता दुनिया भर में चुनावों के समय ईमानदारी बरतना है। डेटा प्राइवेसी और चुनावों में विदेशी हस्तक्षेप ही वह मुद्दे हैं जिसमें कंपनी चुनौतियों का सामना करती है।'

कैम्ब्रिज एनालिटिका ने बारे में कंपनी के सीईओ जकरबर्ग ने कहा, 'हम जांच कर रहे हैं कि कैम्ब्रिज एनालिटिका ने क्या गोपनीय जानकारी हासिल की है, हमें इस बात की जानकारी है कि उन्होंने एप डेवलपर से नाम, प्रोफाइल, फॉलो किए गए पेजों की जानकारी गलत तरीके से निकाली है।'

और पढ़ें: फेसबुक ने किया बड़ा बदलाव, सियासी विज्ञापनों में दिखेगा पैसे देने वाले का नाम-वेरिफिकेशन के बाद ही जारी होंगे एड

Advertisment

Source : News Nation Bureau

fair elections INDIA guilty US Senate mark zuckerberg Facebook zuckerberg
Advertisment
Advertisment