Donald Trump all set to hold presidential campaign rally in Texas : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Farmer US President Donald Trump ) एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं. वो टेक्सास में रैली के माध्यम से राष्ट्रपति चुनाव में उतरने की आधिकारिक घोषणा करेंगे. शनिवार रात ही उनकी रैली होनी है, जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं. पिछले चुनाव में वो मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन से हार गए थे, लेकिन इस बार की परिस्थितियां और भी बदली हुई हैं. इस बार उनके खिलाफ कई आपराधिक मामलों की तलवार लटक रही है, जिसमें दंगे कराने से लेकर पैसे देकर अपने खिलाफ मुंह बंद कराने जैसे आरोप शामिल हैं.
वाको, टेक्सास में आधिकारिक रैली में करेंगे उम्मीदवारी का ऐलान
अब तक डोनाल्ड ट्रंप दावा करते रहे हैं कि उनके प्रतिद्वंदी उन्हें रोकने के लिए फर्जी मामलों का सहारा ले रहे हैं. उन्हें जेल भेजने की भी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वो पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने अब ऐलानिया तौर पर कह दिया है कि वो शनिवार को टेक्सास के वाको में रैली करेंगे और अपनी राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी ( Presidential campaign rally ) की घोषणा करेंगे.
ये भी पढ़ें : UP BJP की नई टीम गठित, पंकज सिंह समेत 18 नेता बने प्रदेश उपाध्यक्ष, देखें पूरी List
ट्रंप पर कई आपराधिक मुकदमों की लटक रही तलवार
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप इस समय कई आपराधिक मामलों की जांच के दायरे में हैं. उन पर 2020 के चुनाव को प्रभावित करने के मामले में जॉर्जिया में जांच चल रही है, जिसके न्याय विभाग के स्पेशल काउंसेल जैक स्मिथ देख रहे हैं, तो उनके मार-ए-लैगो स्थित बंगले से अति गोपनीय पत्रों की बरामदगी का भी मामला जुड़ा है. इसके अलावा राजधानी में 6 जनवरी 2021 को हुई हिंसा के मामले में भी आपराधिक मामला दायर करने से संबंधित जांच अब तक चल रही है.
HIGHLIGHTS
- डोनाल्ड ट्रंप चुनावी मैदान में उतरने को तैयार
- टेक्सास में रैली कर ठोकेंगे आधिकारिक दावेदारी
- रिपब्लिकन पार्टी की ओर से लड़ेंगे चुनाव