कोविड के बारे में गलत सूचना देकर फेसबुक लोगों की हत्या कर रहा है : बाइडन

कोविड के बारे में गलत सूचना देकर फेसबुक लोगों की हत्या कर रहा है : बाइडन

author-image
IANS
New Update
FB i

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने फेसबुक पर एक बार फिर से निशाना साधते हुए कहा है कि इस तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कोविड वैक्सीन के बारे में गलत जानकारियों के प्रसार की अनुमति देकर लोगों को मार रहे हैं।

शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में बाइडेन ने सीधे तौर पर फेसबुक की आलोचना की।

फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए कोई संदेश देने की बात कहे जाने पर, बाइडन ने जवाब दिया : ये लोगों को मार रहे हैं। महामारी का प्रकोप वैक्सीन न लेने वालों पर ज्यादा है और ये लोगों को मार रहे हैं।

फेसबुक ने वैक्सीन की गलत सूचना से लड़ने की अपनी नीति का बचाव किया। कंपनी के एक प्रवक्ता ने द वर्ज को बताया, हम उन आरोपों से विचलित नहीं होंगे, जो तथ्यों द्वारा समर्थित नहीं हैं।

प्रवक्ता ने आगे कहा, सच्चाई यह है कि दो सौ करोड़ से अधिक लोगों ने फेसबुक पर कोविड-19 और वैक्सीन के बारे में आधिकारिक जानकारियां देखी हैं, जो इंटरनेट पर किसी अन्य जगह के मुकाबले सबसे ज्यादा है। 33 लाख से अधिक अमेरिकी टीका कहां, कब और कैसे लगवाना है, इसका पता लगाने के लिए वैक्सीन फाइंडर टूल का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इस हफ्ते की शुरूआत में अमेरिकी सर्जन जनरल विवेक मूर्ति की एक रिपोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत सूचना साझा करने वाले खातों पर लगाम लगाने का आह्वान किया।

उन्होंने पत्रकारों को बताया, उन्होंने लाइक बटन जैसे प्रोडक्ट फीचर्स को डिजाइन किया है, जिससे सटीक नहीं बल्कि इमोश्नली चाज्र्ड कंटेंट मिलता है। और उनका एल्गोरिदम हमें उस चीज के बारे में अधिक जानकारी देते हैं, जिस पर हम क्लिक करते हैं और ये हमें गलत सूचनाओं की खाई में खींचते चले जाते हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment