संघीय न्यायाधीश ने एडल्टस्टार स्टॉर्मी डेनियल्स का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मानहानि का मुकदमा खारिज कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेनियल्स ने अप्रैल में ट्रंप के ट्वीट के बाद उन पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था.इस ट्वीट में ट्रंप ने कहा था कि एक शख्स द्वारा उन्हें (डेनियल्स) को धमकाए जाने की उनकी कहानी को ट्रंप के साथ कथित अफेयर के साथ पचाया नहीं जा सकता.
इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ट्रंप के बयान झूठे और बदनाम करने वाले हैं.
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि उन्होंने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के लिए बड़ी राशि दी थी. राष्ट्रपति ने व्यक्तिगत रूप से एक लाख 30 हजार डॉलर की रकम माइकल कोहेन को चुकाई थी, जो डेनियल को चुप रहने के लिये दी गई थी.
और पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप की धमकी, कहा- ईरान से तेल और रूस से एस-400 भारत के लिए 'फायदेमंद' नहीं
Source : News Nation Bureau