पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) में नमाजियों के हमले में महिला पुलिस अधिकारी घायल

पाकिस्तान के सिंध प्रांत की राजधानी कराची में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन के बावजूद एक मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग जुमे की नमाज पढ़ने के लिए एकत्र हो गए. उन्हें रोकने पहुंची पुलिस की टीम पर हमला कर दिया गया.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Pakistan

पाकिस्तान के कराची में नमाजियों के हमले में महिला पुलिस अधिकारी घायल( Photo Credit : IANS)

Advertisment

पाकिस्तान के सिंध प्रांत की राजधानी कराची में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन के बावजूद एक मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग जुमे की नमाज पढ़ने के लिए एकत्र हो गए. उन्हें रोकने पहुंची पुलिस की टीम पर हमला कर दिया गया जिससे टीम का नेतृत्व कर रही एक महिला एसएचओ घायल हो गई. लगभग ऐसी घटना बीते जुमे को भी कराची में हुई थी. लियाकताबाद इलाके में सामूहिक नमाज पढ़ने से लोगों को रोकने पर भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया था. तब पुलिस वालों ने घरों में घुसकर लोगों से खुद को बचाया था.

शुक्रवार को भी बीते हफ्ते की ही तरह सिंध सरकार ने जुमे की नमाज के मद्देनजर लोगों को एकत्र होने से रोकने के लिए दोपहर बारह बजे से अपरान्ह तीन बजे तक 'कर्फ्यू जैसे लॉकडाउन' का ऐलान किया था. घरों से बाहर निकलने पर इस तीन घंटे के लिए संपूर्ण पाबंदी लगा दी गई थी.

इस बार भी पाकिस्तान उलेमा कौंसिल ने लोगों से महामारी के फैलाव को रोकने के लिए सरकार के आदेशों का पालन करने और घरों में ही नमाज पढ़ने की अपील की.

इसके बावजूद, कराची के औरंगी टाउन में एक मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर जुमे की नमाज पढ़ने के लिए पहुंच गए. सूचना पर पुलिस मस्जिद पहुंची और लोगों को एकत्र होने से रोकने की कोशिश की.

इस पर भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया जिसमें कराची के पीराबाद थाने की एक महिला एसएचओ घायल हो गईं. बाद में भीड़ छंट गई.

Source : IANS

covid-19 corona-virus lockdown Karachi Masjid Namazi
Advertisment
Advertisment
Advertisment