Advertisment

फिनलैंड की सरकार ने नाटो में शामिल होने का विधेयक संसद को भेजा

फिनलैंड की सरकार ने अपनी आपात बैठक के बाद देश के उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल होने पर एक मसौदा प्रस्ताव संसद को सौंपा है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार अब तक गठबंधन के 30 सदस्य देशों में से 28 ने फिनलैंड के विलय की पुष्टि कर दी है. विदेश मंत्री पेक्का हाविस्तो ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रस्ताव को संसाधित करने के लिए संसद के पास पर्याप्त समय होना महत्वपूर्ण है. हाविस्तो ने कहा, सभी देशों की पुष्टि होने के बाद फिनलैंड और स्वीडन गठबंधन में शामिल होने के लिए तैयार होंगे.

author-image
IANS
New Update
Sanna Marin

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

Advertisment

फिनलैंड की सरकार ने अपनी आपात बैठक के बाद देश के उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल होने पर एक मसौदा प्रस्ताव संसद को सौंपा है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार अब तक गठबंधन के 30 सदस्य देशों में से 28 ने फिनलैंड के विलय की पुष्टि कर दी है. विदेश मंत्री पेक्का हाविस्तो ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रस्ताव को संसाधित करने के लिए संसद के पास पर्याप्त समय होना महत्वपूर्ण है. हाविस्तो ने कहा, सभी देशों की पुष्टि होने के बाद फिनलैंड और स्वीडन गठबंधन में शामिल होने के लिए तैयार होंगे.

तुर्की और हंगरी द्वारा समर्थन अभी भी लंबित हैं. हाविस्तो ने कहा कि संसद साधारण बहुमत से इसका निर्णय करेगी. इसके बाद इस पर राष्ट्रपति साउली निनिस्तो के हस्ताक्षर करने होंगे. संसद के अध्यक्ष मैटी वानहैनेन ने सोमवार को फिनिश समाचार एजेंसी एसटीटी को बताया कि संसद की विदेश मामलों की समिति गठबंधन के सभी सदस्य देशों के समर्थन की प्रतीक्षा करेगी.

फिनलैंड ने इस साल 18 मई को नाटो की सदस्यता के लिए आवेदन किया था. 29 जून को नाटो नेताओं ने औपचारिक रूप से देश को गठबंधन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. 5 जुलाई को नाटो के राजदूतों ने फिनलैंड के शामिल होन के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए, जिसे सभी 30 सदस्य राज्यों द्वारा अनुमोदित किया जाना चाहिए.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

NATO Finland Sanna Marin the parliament
Advertisment
Advertisment