अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित ट्रंप टावर में शनिवार को आग लग गई। आग लगने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हैं। घटना शाम करीब 6:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
घटना को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ट्वीट कर कहा, 'अब आग पर काबू पा लिया गया है (अच्छी तरह से बनी इमारत है) दमकलकर्मियों (और महिलाओं) ने बहुत अच्छा काम किया है। धन्यवाद!'
आग लगने की घटना को लेकर न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट (एफडीएनवाई) ने कहा, 'यह बहुत ही मुश्किल आग थी अपार्टमेंट काफी बड़ा है, हम 50 मंजिल ऊपर थे और जहां हर जगह धुंआ भरा हुआ था।'
अपार्टमेंट में बेहोश पड़े एक व्यक्ति को निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। न्यूयॉर्क शहर के फायर विभाग ने ट्रंप टावर की एक तस्वीर को ट्वीट किया है जिसमें इमारत में लगी आग साफ तौर पर देखा जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आग बुझाने के लिए 33 यूनिट दमकलकर्मियों को लगाया गया था जिसमें 138 लोग शामिल थे।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau