चीन में एक भयानक हादसा हो गया है. यहां अचानक आग लगने से 19 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक हादसा पूर्वी चीन के प्रांत झेजियांग में हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग झेजियांग की एक फैक्ट्री में रविवार को लगी. इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की भी खबर है.
जानकारी के मुताबिक स्थानीय आपातकालीन कर्मचारियों की त्वरित कार्रवाई के बावजूद रेस्क्यू टीम कई लोगों को बचाने में विफल रही. हालांकि आग क्यों लगी इस बार में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. अधिकारी घटना की जांच में जुट गए हैं.
बता दें, इससे पहले शनिवार को चीन में भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आई थी जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक इस घटना में एक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के वक्त बस में 69 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि हादसा चीन के जिआंगसू प्रांत के एक्सप्रेस वे पर हुआ. इस हादस में जिन 36 लोगों की मौत हुई है उनमें से 9 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो