पाकिस्तान में कोरोना वायरस से पहली मौत, 24 घंटे में 130 नए मामले

पाकिस्तान में कोरोना वायरस की वजह पहली मौत दर्ज की गई है. लाहौर में ईरान से लौटे व्यक्ति की मौत हो गई है. पड़ोसी मुल्क में अब तक पॉजिटिव केस का आंकड़ा 180 के पार चला गया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Pakistan

पाकिस्तान में कोरोना वारयस से पहली मौत, 24 घंटे में 130 नए मामले( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में अपना कहर बरपा रहा है. विश्व के 161 देश इसकी गिरफ्त में आ चुके हैं. अब तक 7,165 लोगों की मौत हो गई है वहीं 182,260 लोगों से ज्यादा संक्रमित हो गए हैं. अब पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कारण एक की मौत का मामला सामने आया है. हाल ही में ईरान से लाहौर लौटे एक व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत हो गई. मंगलवार सुबह इमरान नाम के शख्स की मौत हो गई, वह हफीज़ाबाद का रहने वाला था.

यह भी पढ़ेंः Corona: यूपी में 31 मार्च तक सभी पर्यटन स्थल बंद, तहसील दिवस भी बंद

पिछले 24 घंटे में 133 नए मामले
पाकिस्तान में कोरोना वायरस तेजी से अपना असर दिखा रहा है. पिछले 24 घंटे में ही कोरोना वायरस के 130 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद पूरे देश में डर का माहौल है. इससे पहले पाकिस्तान आर्मी के 8 अधिकारियों को कोरोना के मामले सामने आए थे. बताया जा रहा है कि जिन लोगों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं उनमें आर्मी के अधिकारियों के परिवार वाले अधिक हैं. कोरोना के पहले हफ्ते में पाकिस्तान में सिर्फ 33 मामले सामने आए थे लेकिन सोमवार को अचानक 133 नए मामले सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ेंः कमलनाथ सरकार को एक दिन का और जीवनदान, सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर कल तक टाली सुनवाई

सिंध प्रांत में सबसे अधिक मामले
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. यहां अब तक 155 मामले सामने आ चुके हैं. पाकिस्तान में जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वो ईरान से वापस लौटा था और 14 दिनों तक बॉर्डर इलाके के पास ही निगरानी में रहा था. लेकिन लाहौर के मायो अस्पताल में व्यक्ति की मौत हुई. कोरोना वायरस के चलते ही पाकिस्तान में क्रिकेट सुपर लीग को रद्द कर दिया गया है.

Source : News Nation Bureau

pakistan corona Corona in pakistan Lahor
Advertisment
Advertisment
Advertisment