डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका ने पहली बार पाकिस्तान पर ड्रोन से हमला किया है। अमेरिका ने यह हमला अशांत पश्चिमोत्तर क्षेत्र कुर्रम में गुरुवार को किया गया। इस हमले में दो संदिग्ध आतंकी मारे गए। इससे पहले अमेरिका ने पाकिस्तान में 21 मई, 2016 को ड्रोन हमला किया था।
एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि सीआइए संचालित ड्रोन से अफगान सीमा के करीब कुर्रम के एक गांव में मिसाइल दागी गई। इस दौरान मौके पर ही दो संदिग्ध आतंकियों की मौत हो गई। हालांकि अभी तक इन दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। हमले की जांच जारी है।
द न्यूज के अनुसार, ट्रंप प्रशासन में पहली बार पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर ड्रोन हमला किया है। पाकिस्तान में सीआइए की निगरानी में अमेरिकी ड्रोन हमले साल 2004 में शुरू हुए थे।
पाकिस्तान में अब तक 424 ड्रोन हमले हो चुके हैं। इस हमलों में करीब एक हजार नागरिकों समेत चार हजार लोगों की मौत हो चुकी है इसमें कई संदिग्ध आतंकी भी शामिल हैं।
Source : News Nation Bureau