भारत के बाहर भी अब जन औषधि केंद्र खुल गया है. अब दूसरे देश के लोग भी सस्ती दवाईयां ले सकते हैं. यह पहला विदेशी जन औषधी केंद्र मॉरीशस में खुला है. देश के बाहर यह पहला जन औषधि केंद्र है. गुरुवार को विदेश मंत्री एस जंयशकर ने इस जन औषधि का उद्घाटन किया है. मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ इस दौरान मौजूद थे. बता दें, जयशंकर दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे थे. 16-17 जुलाई को यात्रा के दौरान उन्होंने वहां के प्रधानमंत्री के साथ-साथ अन्य नेताओं और अधिकारियों से मुलाकात की.
Indeed a home away from home! Concluded an extremely productive visit to Mauritius.
Jai Bharat, Jai Mauritius.
🇮🇳 🇲🇺
Watch the highlights 🎥 : pic.twitter.com/r8n85r6FD1
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 18, 2024
पढ़ें विदेश की अहम खबरें- बांग्लादेश में रह रहे भारतीयों को घर से बाहर न निकलने की सलाह, जानें उच्चायोग ने क्यों जारी किया ये फरमान
ट्वीट कर जयशंकर ने दी जानकारी
जयंशकर ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल की शुरुआत में औषधि केंद्र की स्थापना का वादा किया था. अब उनके वादे को पूरा कर दिया गया है. भारतीय-मॉरीशस स्वास्थ्य साझेदारी परियोजना के तहत भारत निर्मित और सस्ती दवाओं की यहां आपूर्ति की जाएगी. इससे लोगों के स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री @KumarJugnauth के साथ मॉरीशस में प्रथम विदेशी जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करते हुए खुशी हुई। यह औषधि केंद्र इस साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री @narendramodi द्वारा दिये वादे को पूरा करता है।
🇮🇳 🇲🇺 के बीच यह स्वास्थ्य साझेदारी परियोजना, किफ़ायती और भारत में निर्मित… https://t.co/BXcyjkEx3z
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 18, 2024
विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
इससे पहले विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी किया था. बयान में उन्होंने कहा था कि भारत के पहले विदेशी जन औषधि केंद्र का उद्घाटन मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया. इससे भारत-मॉरीशस के बीच सहयोग में बढ़ोत्तरी हुई है.
पढ़ें विदेश की अहम खबरें- 58 की उम्र में ऐसा दिखता है ये शख्स, जानें इसकी फिटनेस का राज
यह बड़ी स्वास्थ्य उपलब्धि
विदेश मंत्री जयशंकर ने इस कदम पर गर्व महसूस किया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य हम सभी की प्राथमिकता है और हम इसके प्रति जागरुक हैं. जन औषधि केंद्र चालू हो गया है. मॉरीशस सरकार प्रमुख दवााओं की आपूर्ति मांगेगी. प्रमुख दवाएं वह होती हैं, जिसका आम नागरिक नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं. सभी दवाईयां किफायती आधार पर उपलब्ध कराई जाएंगी. यह एक बड़ी स्वास्थ्य उपलब्धि है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source :