लॉकडाउन के दौरान महिलाओं की रक्षा पर फोकस करें, UN महासचिव की अपील

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने दुनिया भर की सरकारों से अपील की है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने की कार्रवाई के दौरान महिलाओं की रक्षा भी सुनिश्चित की जाए.

author-image
Sunil Mishra
New Update
antnio guterres

लॉकडाउन के दौरान महिलाओं की रक्षा पर फोकस करें, UN महासचिव की अपील( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने दुनिया भर की सरकारों से अपील की है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने की कार्रवाई के दौरान महिलाओं की रक्षा भी सुनिश्चित की जाए. गुतारेस ने कई भाषाओं में वीडियो और बयान जारी करके कहा, ‘हिंसा युद्ध के मैदान तक ही सीमित नहीं है.’ गुतारेस ने कहा, ‘कई महिलाओं और लड़कियों के लिए वहीं सबसे अधिक खतरा है, जहां उन्हें सबसे सुरक्षित होना चाहिए उनके अपने घरों में.’

उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ सप्ताह में आर्थिक एवं सामाजिक दबाव एवं आशंकाएं बढ़ी हैं और ऐसे में हमने घरेलू हिंसा में वैश्विक स्तर पर खतरनाक बढ़ोतरी देखी है.’ गुतारेस ने कहा, ‘मैं सभी सरकारों से अपील करता हूं कि वे महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने और उनकी परेशानी को दूर करने को कोविड-19 के खिलाफ राष्ट्रीय कार्रवाई योजनाओं में अहम हिस्सा बनाएं.’

गुतारेस ने दवाइयों और राशन की दुकानों में आपात चेतावनी प्रणालियां बनाने और महिलाओं के लिए ऐसे सुरक्षित तरीके खोजने की अपील की है कि वे अपना उत्पीड़न करने वालों को सतर्क किए बिना सहायता मांग सकें. 

महासचिव ने कहा, ‘कोविड- 19 को काबू करने के प्रयासों के दौरान हम मिलकर युद्ध भूमि से लेकर घरों तक हर जगह हिंसा को रोक सकते हैं और हमें उसे रोकना चाहिए.’ उन्होंने विश्वभर के घरों में शांति की अपील की.

Source : Bhasha

united nation Antonio Gutares Lockdowan Woman Rights
Advertisment
Advertisment
Advertisment