संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के इतिहास में पहली बार इसके सभी पांच क्षेत्रीय आयोगों की प्रमुख महिलाएं हैं. इस दौरान उन्होंने लैंगिक समानता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई. संयुक्त राष्ट्र के पांच क्षेत्रीय आयोग हैं. इनमें पश्चिम एशिया के लिए आर्थिक और सामाजिक आयोग (ESCWA), लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक आयोग (ECLAC), एशिया और प्रशांत के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग (ESCAP), यूरोप के लिए आर्थिक आयोग (ECE), अफ्रीका के लिए आर्थिक आयोग (ACE) हैं.
सभी क्षेत्रीय आयोगों की प्रमुख महिलाएं हैं. ईएससीडब्ल्यूए (ESCWA)की प्रमुख रोला दष्टी, ईसीएलएसी (ECLAC) की प्रमुख एलिसिया बार्सेना, ईएससीएपी (ESCAP) की प्रमुख अरमिदा साल्सिया अलिस्जाहबाना, ईसीई (ECE) की प्रमुख ओल्गा अल्गायरोवा और एसीई (ACE) की प्रमुख वेरा सोंग्वे हैं.
Source : IANS