अमेरिकी NSA से मिले विदेश सचिव एस जयशंकर, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

विदेश सचिव एस जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) एचआर मैक्मास्टर और अमेरिकी संसद के अध्यक्ष पॉल रयान से अलग-अलग मुलाकात की।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अमेरिकी NSA से मिले विदेश सचिव एस जयशंकर, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

एस जयशंकर के साथ पॉल रयान

Advertisment

अमेरिका के कंसास में इंजीनियर की हत्या के बाद विदेश सचिव एस जयशंकर अमेरिकी दौरे पर हैं। गुरुवार को एस जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) एचआर मैक्मास्टर और अमेरिकी संसद के अध्यक्ष पॉल रयान से अलग-अलग मुलाकात की।

विदेश सचिव और अमेरिकी एनएसए के बीच काउंटर टेररिज्म, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई।

एस जयशंकर के साथ बैठक के बाद पॉल रयान ने कहा, 'संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच संबंध लोकतंत्र और स्वतंत्रता के साझा मूल्यों में निहित हैं।' उन्होंने कंसास में हुई अमेरिकी इंजीनियर की हत्या पर भी दुख प्रकट किया। पॉल ने कहा, 'मैंने श्रीनिवास कुचीभोतला (जिनकी कंसास हमले में हत्या हुई) की मौत पर संवेदना व्यक्त की।'

पॉल रयान की भारतीय विदेश सचिव एस जयशंकर से मुलाकात के समय अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज सरना भी मौजूद थे।

पिछले दिनों कंसास के ओलेथ में ऑस्टिंस बार एंड ग्रील में एक पूर्व अमेरिकी नौसैनिक एडम डब्ल्यू परिंटन ने गोली मारकर इंजीनियर कुचिभोटला (32) की हत्या कर दी थी और आलोक रेड्डी मदसानी (32) को घायल कर दिया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंजीनियर की हत्या के बाद दुख प्रकट करते हुए कहा था कि हम हर तरह की नस्लीय घृणा की निंदा करते हैं। चाहे वो यहूदी सेंटर्स पर हमला हो या फिर कंसास शूटिंग।

और पढ़ें: यूएन के मंच पर भारत ने पाकिस्तान को घेरा, कहा- जिसने आतंकी समूह बनाए, वह ‘राक्षस’ अब उसे ही खा रहा है

और पढ़ें:सिंधु जल संधि पर भारत-पाकिस्तान के बीच जल्द शुरू हो सकती है बातचीत

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • अमेरिकी एनएसए से मिले विदेश सचिव एस जयशंकर, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा
  • एस जयशंकर ने अमेरिकी सभा के अध्यक्ष पॉल रयान से भी की मुलाकात
  • पॉल ने कहा, मैंने कुचीभोटला (जिनकी कंसास हमले में हत्या हुई) की मौत पर संवेदना व्यक्त की

Source : News Nation Bureau

S Jaishankar Foreign Secretary American NSA Counter terrorism US House Speaker Paul Ryan
Advertisment
Advertisment
Advertisment