Advertisment

पाकिस्तान: जेल जाएंगे इमरान खान! पुलिस अधिकारियों को धमकाया, आतंकवाद फैलाया?

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन्हें किसी भी समय गिरफ्तार किया जा सकता है. उन पर रैली के दौरान मंच से ही अधिकारियों को धमकाने के आरोप लगे हैं. इसके बाद पाकिस्तान में उनके भाषणों के लाइव प्रसारस पर रोक लगा दी है...

author-image
Shravan Shukla
New Update
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

Imran Khan( Photo Credit : File)

Advertisment

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन्हें किसी भी समय गिरफ्तार किया जा सकता है. उन पर रैली के दौरान मंच से ही अधिकारियों को धमकाने के आरोप लगे हैं. इसके बाद पाकिस्तान में उनके भाषणों के लाइव प्रसारस पर रोक लगा दी है. पाकिस्तान के मीडिया संस्थान उनके किसी भी भाषण को लाइव प्रसारित नहीं कर पाएंगे. ऐसा करते हुए पाए जाने पर उस चैनल के खिलाफ कार्रवाई होनी तय है. वहीं, इमरान खान ने खुद को बेकसूर बताया है.

इस बीच, इस्लामाबाद में पीटीआई के कार्यकर्ता जुटने लगे हैं. पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने ट्विटर पर कार्यकर्ताओं से इमरान खान के आवास बानी गाला पहुंचने की अपील की थी. यहां पहले से ही काफी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. पीटीआई बसों में अपने कार्यकर्ताओं को ढो रही है. पीटीआई ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वो जहां कहीं भी हों, वहां से निकलें और सीधे बानी गाला पहुंचें. बता दें कि बानी गाला इस्लामाबाद का पॉश इलाका है, जहां इमरान खान का घर है.

आतंकवाद निरोधक धाराओं के साथ एफआईआर

इमरान खान के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज हुए हैं. लेकिन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. आतंकवाद निरोधी कानून. इस कानून के तहत जमानत मिलने तक में बहुत दिक्कतें आई हैं. इस बीच, पाकिस्तान के The Pakistan Electronic Media Regulatory Authority (PEMRA) ने अपने आदेश में कहा है कि इमरान खान की रैली का प्रसारण लाइव न हो. इमरान खान के किसी भी भाषण का प्रसारण एडिट करने के बाद हो. इसके लिए मॉनिटरिंग और संपादकीय टीम अपना पूरा काम कर लेगी. वो हरी झंडी देगी कि इस भाषण में कोई आपत्तिजनक बात नहीं है. उसके बाद ही इमरान खान का कोई भाषण प्रसारित होगा.  क्योंकि उनके भाषण इतने प्रतिक्रिया वादी हैं, कि देश की आवाम भड़क सकती है.

पाकिस्तान के The Pakistan Electronic Media Regulatory Authority (PEMRA) ने अपने आदेश में कहा है कि इमरान खान के भाषम हमेशा समाज में बंटवारा पैदा करते हैं. इसलिए हमने ये कदम उठाया. पूरी खबर पढ़ें: पाकिस्तानी मीडिया ने इमरान खान पर लगाया बैन, उठाए ये बड़े कदम

HIGHLIGHTS

  • जेल जाने वाले हैं इमरान खान
  • रैली मे पुलिस अधिकारियों-जजों को धमकाया
  • आतंकवाद निरोधी धाराओं के तहत केस दर्ज
imran-khan इमरान खान Terrorism Act Former Pakistan Prime Minister
Advertisment
Advertisment