UK Election: ब्रिटेन में आम चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. कंजर्वेटिव पार्टी 14 साल बाद औंधेमुंह गिर गई है. 14 साल के वनवास के बाद सर कीर स्टार्मर के नेतृत्व वाली पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल कर सत्ता में वापसी कर ली. लेबर पार्टी की आंधी के सामने कंजर्वेटिव पार्टी के कई बड़े नेता और कैबिनेट मंत्रियों को भी हार का सामना करना पड़ा. यहां तक की ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस को भी चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. बता दें, लिज ट्रस ऋषि सुनक से पहले देश की प्रधानमंत्री थीं. उनका कार्यकाल बहुत छोटा था. उन्हें 45 दिन बाद ही पद से इस्तीफा देना पड़ गया था. आइये जानते वह कौन से बड़े नाम हैं, जिन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.
कंजर्वेटिव पार्टी के समर्थकों का कहना है कि कंजर्वेटिव पार्टी की बंपर हार के पीछे लिज ट्रस की सरकार एक बड़ा कारण है. वह 45 दिन सरकार को विपक्षी की खूब आलोचना सहनी पड़ी थी. लिज वेस्ट नॉरफॉक सीट से कंजर्वेटिव की उम्मीदवार के रूप में खड़ीं थी. उन्हें लेबर उम्मीदवार टेरी जेर्मी ने 630 वोटों से मात दे दी. कंजर्वेटिव के वरिष्ठ नेता पेनी मोर्डंट और पूर्व मंत्री जैकब रीस मोग भी इस चुनाव में हार गए. इसके अलावा, ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ग्रांट शैप्स, शिक्षा मंत्री गिलियन कीगन, न्याय मंत्री एलेक्स चाक, संस्कृति मंत्री लूसी फ्रेजर भी चुनाव में मात खा गए. चुनाव में पूर्व मंत्री जॉनी मर्सर और कैबिनेट मंत्री मिशेल डोनेलन भी हार गए.
ऋषि सुनक ने बचा ली अपनी सीट
चुनाव पूर्व सर्वों में संकेत थे कि इस बार प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को भी अपनी पांरपरिक सीट गंवानी पड़ सकती है. हालांकि, उन्होंने सभी सर्वों को धराशाई कर जीत हासिल की. सुनक अपनी रिचमंड और नॉर्थलेर्टन सीट से जीत गए है. खास बात है कि दक्षिणपंथी नेता निगेल फराज की रिफॉर्म यूके के समर्थन में भारी कमी आई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि फराज की पॉपुलारिटी बढ़ रही है और प्रधानमंत्री सुनक को इससे खतरा लग रहा था. इसके अलावा, दक्षिण इंग्लैंड में लिबरल डेमोक्रेट्स पार्टी ने भी शानदार प्रदर्शन किया है.
सुनक ने दिया प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा
बता दें, लेबर पार्टी के नेता सर कीर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनेंगे. ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने स्टार्मर को प्रधानमंत्री पद के लिए बधाई दी है.
Source : News Nation Bureau