लक्ष्यद्वीप में PM Modi की यात्रा के उपहास पर भड़के मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति, अपने नेताओं को दी नसीहत

नशीद ने कहा, 'मोहम्मद मुइज्जू सरकार को टिप्पणियों से खुद को दूर रखना चाहिए. उसे भारत को स्पष्ट आश्वासन देना चाहिए कि उनके बयान सरकार की नीति नहीं दर्शाते हैं.'

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
मोहम्मद नशीद

मोहम्मद नशीद( Photo Credit : social media)

Advertisment

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने अपने ही देश के उन नेताओं के खिलाफ कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने उन नेताओं को नसीहत दी जिन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की. उन्होंने कहा कि मंत्री मरियम शिउना द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा "घटिया" थी. भारत मालदीव की सुरक्षा और समृद्धि को लेकर खास सहयोगी है. पूर्व राष्ट्रपति नशीद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मालदीव सरकार की अधिकारी मरियम शिउना ने एक प्रमुख सहयोगी के नेता के खिलाफ कितनी घटिया भाषा का उपयोग किया है. ये वो नेता है जो मालदीव की सुरक्षा और समृद्धि के लिए खास जगह रखता है. नशीद ने कहा, मोहम्मद मुइज्जू सरकार को टिप्पणियों से खुद को दूर रखना चाहिए. उसे भारत को स्पष्ट आश्वासन देना चाहिए कि उनके बयान सरकार की नीति नहीं दर्शाते हैं.'

ये भी पढ़ें: जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल ने हाथ जोड़कर कोर्ट से क्या कहा? सभी रह गए सन्न 

मंत्रियों ने उड़ाया था पीएम का मजाक 

मालदीव में युवा अधिकारिता उप मंत्री मरियम शिउना ने एक्स पर लिखी अपनी पोस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का उपयोग किया था. जब ये पोस्ट वायरल हुआ तो शिउना ने उसे हटा लिया. इस पोस्ट पर जबरस्त प्रतिक्रिया दी गई थी. कई सोशल मीडिया इंटरेक्शन में वे पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर चुकी हैं. 

मालदीव नेशनल पार्टी ने भी अपनी सरकार के मंत्रियों द्वारा दिए गए बयानों की आलोचना की है. एक पोस्ट के जरिए मालदीव नेशनल पार्टी ने कहा, 'एक सरकारी अधिकारी द्वारा एक विदेशी राष्ट्राध्यक्ष के खिलाफ की गई नस्लवादी और अपमानजनक टिप्पणियों की मालदीव नेशनल पार्टी निंदा करती है. यह अस्वीकार्य है. हम सरकार से इसमें शामिल लोगों को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं.'

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv पीएम मोदी Maldives Lakshadweep Former President of Maldives मोहम्मद नशीद
Advertisment
Advertisment
Advertisment