अमेरिका की एक पूर्व शीर्ष राजनयिक ने भारत और चीन सीमा के विवाद पर कहा है कि भारत की स्थिति सिक्किम क्षेत्र में मजबूत है। इस पर उन्होंने कहा कि पेइचिंग के व्यवहार से इस क्षेत्र के देशों में अशांति पैदा हो सकती है।
पूर्व अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री (दक्षिण और सेंट्रल एशिया) निशा देसाई विस्वाल ने चीन को भारत का सम्मान करने की नसीहत भी दी है। इस पर उन्होंने कहा है कि चीन को एक अहम ताकत के रूप में भारत का सम्मान करना चाहिए।
उन्होंने कहा, 'चीन को यह समझने की जरूरत है कि पूरे एशिया में रणनीतिक और सुरक्षा की क्षमता बढ़ती जा रही है। भारत इस पूरे क्षेत्र में मजबूत शक्ति है।'
और पढ़ें: चीन अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिये भारत से युद्ध को तैयार
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रशासन में विस्वाल मंत्री भी रह चुकी हैं। विस्वाल ने चीन के बारे में आगे कहा है कि चीन का कई देशों से सीमा विवाद चल रहा है और वह उन देशों के साथ सख्ती करने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने कहा, 'मैं चीन की भावना समझ सकती हूं, चीन पूरे एशिया-प्रशांत इलाके में प्रभावशाली भूमिका निभाना चाहता है। लेकिन मुझे लगता है कि चीन को यह समझना होगा कि ऐसी नीतियों से पूरे एशिया-प्रशांत इलाके में अशांति हो सकती है।'
और पढ़ें: लालू प्रसाद यादव ने मायावती के राज्यसभा से इस्तीफे पर कहा- बीजेपी दलित विरोधी पार्टी है
हालांकि विस्वाल ने यह भी कहा कि चीन काफी परिपक्व देश है। वह ऐसा कोई काम नहीं करेगा जिससे माहौल खराब हो। ठीक ऐसे ही भारत भी वहीं फैसला लेगा जिससे महौल को अच्छा किया जा सके। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच कुछ दिक्कतें हैं उन्हें दोनों देशों को बातचीत के जरिए हल निकालना चाहिए।
उन्होंने इस मामले में अमेरिका का पक्ष रखते हुए कहा कि अमेरिका भी इन मामलों में अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन चाहता है।
Source : News Nation Bureau