फॉर्मूला-1 : मर्सिडीज ड्राइवर वाल्टेरी वोटास ने जीता अपने करियर का पहला रूस ग्रां प्री खिताब

मर्सिडीज के फॉर्मूला-1 चालक वाल्टेरी वोटास ने रूस ग्रां प्री का खिताब जीत लिया है। यह उनके करियर का पहला फॉर्मूला-1 खिताब है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने रविवार को हुई रेस में फरारी के चालक सेबेस्टियन वेटल को मात दी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
फॉर्मूला-1 : मर्सिडीज ड्राइवर वाल्टेरी वोटास ने जीता अपने करियर का पहला रूस ग्रां प्री खिताब

फॉर्मूला-1 कार

Advertisment

मर्सिडीज के फॉर्मूला-1 चालक वाल्टेरी वोटास ने रूस ग्रां प्री का खिताब जीत लिया है। यह उनके करियर का पहला फॉर्मूला-1 खिताब है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने रविवार को हुई रेस में फरारी के चालक सेबेस्टियन वेटल को मात दी।

सेबेस्टियन ने शनिवार को वीटीबी रूस ग्रां प्री एफ-1 के क्वालिफायर में शीर्ष पर रहते हुए पोल पोजिशन हासिल की थी, वहीं रविवार को वोटास ने तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल रेस की शुरुआत की थी।

और पढ़ेंः टेनिस : राफेल नडाल ने आस्ट्रिया के थिएम को हराकर जीता 10वां बार्सिलोना ओपन खिताब

वोटास ने कहा, 'इस खिताब को पाने में काफी समय लगा। 80 रेसों में हिस्सा लेने के बाद मुझे यह खिताबी जीत मिली है।'

सेबेस्टियन ने कहा, 'आज वोटास का दिन था। वह इस जीत के हकदार थे। वह इस रेस में लेविस हेमिल्टन से थोड़ा अधिक तेज थे। आज के दिन वह हर किसी से बेहतर ही थे।'

रूस ग्रां प्री की फाइनल रेस में सेबेस्टियन को दूसरा और किमी राइकोनेन को तीसरा स्थान हासिल हुआ।

इस मैच को देखने के लिए रूस के व्लादिमीर पुतिन भी पहुंचे थे।

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

Formula 1 valtteri bottas Russia Grand Prix title
Advertisment
Advertisment
Advertisment