फ्रांस के बलों ने अलकायदा के उत्तर अफ्रीकी कमांडर को ढेर किया

फ्रांस (France) के बलों को आतंकवादी संगठन अलकायदा (AlQaeda) के उत्तर अफ्रीकी कमांडर अब्देल मलेक द्रोउकदेल (Abdelmalek Droukdel) को ढेर करने में सफलता हासिल हुई है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
AbdelMalek Droukdel

इस्लामिक मगरेब में अलकायदा ने =नेता के मारे जाने की अभी पुष्टि नहीं की( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

फ्रांस (France) के बलों को आतंकवादी संगठन अलकायदा (AlQaeda) के उत्तर अफ्रीकी कमांडर अब्देल मलेक द्रोउकदेल (Abdelmalek Droukdel) को ढेर करने में सफलता हासिल हुई है. फ्रांस के रक्षा मंत्री ने शुक्रवार देर रात आतंकवादी के मारे जाने की घोषणा की. साहेल क्षेत्र में जिहादियों के साथ लंबी लड़ाई में इसे बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है. साहेल अफ्रीका के पश्चिम से पूर्व तक फैला एक क्षेत्र है जो सहारा के रेगिस्तान को दक्षिण के घास के मैदानों से पृथक करता है. साहेल पट्टी सेनेगल, मॉरिटानिया, माली, बुर्किना फासो, नाइजर, नाईजीरिया, चाड, सूडान और इरीट्रिया में फ़ैली हुई है.

यह भी पढ़ेंः भारतीय रेलवे जल्द दे सकता है शताब्दी एक्सप्रेस और गरीब रथ समेत 21 ट्रेनें शुरू करने की मंजूरी

इस्लामिक मगरेब में अलकायदा ने अपने नेता के मारे जाने की अभी पुष्टि नहीं की है. अलकादा की इस शाखा को एक्यूआईएम के नाम से जाना जाता है और इसने विदेशी नागरिकों को अगवा करके फिरौती में मोटी रकमें वसूल कर लाखों डॉलर की कमाई की है. रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले ने ट्वीट किया कि द्रोउकदेल और उसके कई सहयोगी फ्रांस और उनके सहयोगी बलों के हाथों उत्तरी माली में बुधवार को मारे गए. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि फ्रांस ने उसकी शिनाख्त कैसे की है.

यह भी पढ़ेंः आज 9 बजे एक टेबल पर आएंगे भारत और चीन के वार्ताकार, दुनिया भर की निगाहें टिकीं

द्रोउकदेल की मौत की खबर ऐसे वक्त में आई है जब फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों और मॉरिटानिया, माली, बुर्किना फासो, नाइजर और चाड जी5 साहेल समूह ने क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई के लिए जनवरी में एक नयी योजना शुरू की थी. कट्टरपंथियों के निगरानी समूह एसआईटीई ने मार्च में एक वीडियो जारी किया था जिसमें द्रोउकदेल ने साहेल क्षेत्र की सरकारों से फ्रांस की सेना को वहां से हटाने को कहा था. यह स्पष्ट नहीं है कि द्राउकदेल माली में कब से था.

Source : Bhasha/News Nation Bureau

Terrorism france alqaeda Abdalmalek Droukdel
Advertisment
Advertisment
Advertisment