अफगानिस्तान में हक्कानी नेटवर्क द्वारा बंधक रहे जोशुआ बॉयल आख़िरकार आतंकी संगठन के चंगुल से छूटकर कनाडा लौट आए हैं।
जोशुआ ने कनाडा लौट कर अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि हक्कानी नेटवर्क ने उनकी पत्नी के साथ कई बार बलात्कार किया और उनकी बेटी को भी मार डाला।
शुक्रवार को बॉयल ने अपनी अमेरिकन पत्नी कैटलन कोलेमैन और तीन बच्चों के साथ कनाडा पहुंचने के बाद ये बात बताई। बता दें कि बॉयल और उनकी पत्नी को पांच साल पहले 2012 में तालिबान से जुड़े हुए हक्कानी नेटवर्क ने बंधक बनाया था।
बॉयल ने बताया, 'जिस वक्त हमें बंधक बनाया गया उस वक्त मेरी पत्नी गर्भवती थी। हक्कानी नेटवर्क के लोग मेरी पत्नी का रेप करते रहे और मेरी बेटी की हत्या भी कर दी।'
जोशुआ ने बताया कि वो अफगानिस्तान के गांवों में रहने वाले लोगों की मदद के लिए वहां गए थे।
पाकिस्तान में सेना और सरकार आमने-सामने, अब्बासी ने कहा- तानाशाही ने देश का विकास रोका
उन्होंने बताया, 'हम लोग अफगानिस्तान के उन लोगों की मदद करने गए थे जो तालिबान के नियंत्रण में अपना जीवन काटने के लिए मजबूर थे, जहां ना तो कोई एनजीओ और ना ही कोई सरकारी मदद उन्हें मिलती थी।'
बता दें कि बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने जोशुआ बॉयल और उसके परिवार को हक्कानी नेटवर्क के चंगुल से छुड़ाया था। जोशुआ की पत्नी कैटलान कोलमैन अमेरिकी नागरिक हैं।
अमेरिका ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि अमेरिकी कनाडाई परिवार की सुरक्षित रिहाई से पाकिस्तान के साथ उनके संबंधों में सकारात्मक बदलाव आएगा।
और पढ़ेंः ईरान ने दी अमेरिका को चुनौती, कहा-हम ट्रंप की धमकी से नहीं डरने वाले
Source : News Nation Bureau