G-20 Summit 2020: सऊदी अरब में सम्मेलन का आज से आगाज, पीएम मोदी करेंगे शिरकत

कोरोना वायरस महामारी के साए में 15वां जी-20 देशों के नेताओं का शिखर सम्मेलन आज से शुरू होने जा रहा है. पहली बार यह जी-20 समिट सऊदी अरब में हो रहा है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Modi

G-20 Summit 2020: सम्मेलन का आज से आगाज, पीएम मोदी करेंगे शिरकत( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस महामारी के साए में 15वां जी-20 देशों के नेताओं का शिखर सम्मेलन आज से शुरू होने जा रहा है. पहली बार यह जी-20 समिट सऊदी अरब में हो रहा है. समिट की अध्यक्षता अरब के किंग सलमान करेंगे. इस शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. इस बार का शिखर सम्मेलन 'सभी के लिए 21वीं सदी के अवसरों का एहसास' विषय पर आयोजित हो रहा है. कोरोना वायरस की वजह से 21-22 नवंबर तक चलने वाला यह समिट वर्चुअल होगा.

यह भी पढ़ें: 26/11 पर वैसे ही हमले की फिराक में थे नगरोटा में मारे गए आतंकी, PM मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग

सऊदी ने वापस लिया गलत नक्शे वाला बैंक नोट

हालांकि जी-20 समिट से ठीक पहले सऊदी अरब ने रियाद के नोट पर छपे भारत के गलत नक्शे को वापस ले लिया है. सऊदी अरब ने नए 20 रियाल के नोट पर प्रिंट किए गए वैश्विक मानचित्र में जम्मू-कश्मीर और लेह को भारत के हिस्से के रूप में नहीं दिखाया था. नोट को सऊदी अरब के मॉनिटरी अथॉरिटी ने 24 अक्टूबर को सऊदी द्वारा जी-20 की अध्यक्षता करने के अवसर पर जारी किया था.

साल 2020 में यह दूसरी बैठक

उल्लेखनीय है कि इस साल जी-20 देशों के नेताओं की यह दूसरी बार बैठक होने जा रही है. इससे पहले इसी साल मार्च में जी-20 समिट हुआ था. आज से शुरू होने वाले जी-20 सम्मेलन में कोरोना महामारी के प्रभावों, भविष्य की स्वास्थ्य सुरक्षा योजनाओं और वैश्विक अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के कदमों पर विचार विमर्श किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित चिट्ठी से नेताओं को बनाया जा सकता है निशाना! इंटरपोल की चेतावनी 

जी-20 समूह के बारे में

जी-20 भारत-चीन और अमेरिका समेत 20 देशों को एक समूह है. इनमें शामिल अन्य देशों में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और यूरोपीय संघ हैं. 1999 में इसकी स्थापना हुई. इस सम्मेलन में पहले अलग-अलग देशों के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंकों के गवर्नर शामिल होते थे. लेकिन 2008 में इस सम्मेलन में इन देशों के प्रमुखों को शामिल किया गया. जी-20 के सभी देश दुनिया के 85 फीसदी सकल घरेलू उत्पादन, 75 फीसदी वैश्विक व्यापार और दुनिया की दो तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi टी20 वर्ल्ड कप Saudi Arabia G 20 Summit
Advertisment
Advertisment
Advertisment