Advertisment

G-20 Summit: PM नरेंद्र मोदी ने ओसाका में बुलेट ट्रेन से लेकर मिशन चंद्रयान तक कहीं ये 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी-20 समिट (G-20 Summit) में हिस्सा लेने के लिए जापान के ओसाका पहुंच चुके हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
G-20 Summit: PM नरेंद्र मोदी ने ओसाका में बुलेट ट्रेन से लेकर मिशन चंद्रयान तक कहीं ये 10 बड़ी बातें

जापान के ओसाका में बच्चों से मिलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी-20 समिट (G-20 Summit) में हिस्सा लेने के लिए जापान के ओसाका पहुंच चुके हैं. वहां प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने जापान के पीएम शिंजो आबे से मुलाकात की. इस दौरान शिंजो आबे ने उन्हें जीत की बधाई दी. शुक्रवार शाम करीब 4 बजे पीएम नरेंद्र मोदी ने ओसाका भारतीय समुदाय को संबोधित किया और उन्हें नए भारत के बारे में बताया. उन्होंने 10 बड़ी बातें कहीं जो इस प्रकार है.

  • भारत के 61 करोड़ लोगों ने 40 डिग्री तापमान में जानकर वोट किया है. अगर चाइना को छोड़ दें तो सबसे ज्यादा वोटर सिर्फ भारत में है. रिकार्ड तोड़ चुनाव का कॉपीराइट भी सिर्फ भारत के पास है. 3 दशक बाद जनता ने भारत में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है.
  • पूर्व पीएम अटल बिहार वाजपेयी समेत भारत के कई महापुरुषों ने भारत के साथ जापान के संबंध को मजबूत किया था. इन रिश्तों की एक कड़ी महात्मा गांधी जी से जुड़ती है. गांधी जी के तीन बंदरों का जन्मदाता भी जापान है.
  • द्वितीय विश्व के बाद भारत और जापान के रिश्ते और मजबूत होते रहे. पीएम बनने के बाद हमने टोक्यो के अलावा जापान के कई शहरों का दौरा किया और पीएम नहीं था तब भी मैं आता था.
  • गुजरात के कारीगर जापान की कला का इस्तेमाल करते हैं. 1958 से जापान की कंपनियां भारत में काम कर रही हैं. आज भारत कार से लेकर बुलेट ट्रेन में जापान का सहयोग कर रहा है.
  • अगले 5 साल में भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर करना लक्ष्य है. भारत डिजिटल की तरफ भी काफी तेजी से बढ़ रहा है. अब लोग आनलाइन ट्रांजेक्शन कर रहे हैं.
  • सस्ती और प्रभावी स्पेस तकनीक हासिल करना भारत का लक्ष्य है. साथ ही हमारा चांद पर तिरंगा फहराना भी लक्ष्य है. कुछ महीने में हम चंद्रयान-2 लॉन्च करने वाले हैं. साल 2022 तक मैनमिशन गगनयान भेजना का लक्ष्य है.
  • भारत संभावनाओं का गेटवे है. आज विश्व भारत को संभावनाओं के केंद्र के रूप में देख रही है.
  • जापान में भारत और भारतीय के लिए सम्मान है. हर एक जापान की संस्कृति और टेक्नोलॉजी से जरूर वाकिफ होना चाहिए
  • जापान के पीएम शिंजो आबे वाराणसी की गंगा आरती में शामिल हो चुके हैं.
  •  जापान में योग पर काम करने वाली संस्था को भारत सरकार ने सम्मानित करने का निर्णय लिया है.

PM Narendra Modi japan MEA G 20 Summit Suresh prabhu Raveesh kumar Pm Narendra Modi To Attend G-20 G-20 Summit At Osaka Prime Minister Sherpa For The G20 Summit
Advertisment
Advertisment