Advertisment

G20 Summit 2019: ओसाका में PM नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद लगे 'वंदे मातरम', 'जय श्री राम' के नारे

गुरुवार को पीएम मोदी जापान के शहर ओसाका पहुंचे. ओसाका में उनकी कई देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से भी मुलाकात होगी

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
G20 Summit 2019: ओसाका में PM नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद लगे 'वंदे मातरम', 'जय श्री राम' के नारे

फोटो- एएनआई

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान पहुंच चुके हैं. गुरुवार को पीएम मोदी जापान के शहर ओसाका पहुंचे. ओसाका में उनकी कई देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से भी मुलाकात होगी.   PM मोदी बुधवार देर रात नई दिल्‍ली से जापान के ओसाका के लिए रवाना हो हुए थे.  रवाना होने से पहले मोदी ने कहा कि मैं अन्य वैश्विक नेताओं के साथ हमारी दुनिया के सामने मौजूद प्रमुख चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं. महिला सशक्तीकरण, डिजिटलाइजेशन और जलवायु परिवर्तन जैसी प्रमुख वैश्विक चुनौतियों का समाधान हमारी इस बैठक का मुख्य मुद्दा होगा यह छठी बार होगा जब पीएम मोदी G-20 समिट में हिस्सा लेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Raveesh Kumar) ने बताया था कि पीएम की द्विपक्षीय बैठकें भी होंगी. वह कुछ बहुपक्षीय बैठकों में भी भाग लेंगे. सुरेश प्रभु (Suresh Prabhu) जापान (Japan) के ओसाका (Osaka) में जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के शेरपा होंगे. 

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi japan MEA G 20 Summit Suresh prabhu Raveesh kumar Pm Narendra Modi To Attend G-20 G-20 Summit At Osaka Prime Minister Sherpa For The G20 Summit
Advertisment
Advertisment