अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह रूस और यूक्रेन के बीच विवाद के बाद रूस के अपने समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक स्थगित कर सकते हैं. बीबीसी के मुताबिक, ट्रंप ने वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि वह रूस के जहाजों द्वारा यूक्रेन के तीन जहाजों पर गोलीबारी करने और उन्हें जब्त करने के बाद रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. क्रीमिया की अदालत बुधवार को यूक्रेन के जब्त किए गए जहाजों और क्रू सदस्यों के भाग्य पर फैसला ले सकती है.
ट्रंप ने द पोस्ट को बताया कि उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम की ओर से रिपोर्ट बहुत ही निर्धारक होगी. ट्रंप ने कहा, 'शायद हो सकता है कि पुतिन के साथ मेरी बैठक नहीं हो. शायद मेरी बैठक न हो. मुझे इस तरह का आक्रामक रवैया पसंद नहीं है. मैं यह आक्रामकता नहीं चाहता.'
दोनों नेताओं के अर्जेटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में इस सप्ताह के अंत में जी20 सम्मेलन से इतर मुलाकात होनी थी.
ट्रंप को यूक्रेन, रूस विवाद सुलझने की उम्मीद
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यूक्रेन और रूस के बीच मौजूदा टकराव सुलझ जाएगा. ट्रंप ने चुनावी रैली के लिए रवाना होने से पहले संवाददाताओं से कहा, 'जो हो रहा है वह हमें पसंद नहीं है. उम्मीद है कि यह जल्द खत्म होगा.'
उन्होंने कहा कि यूरोपीय नेता और अमेरिका इस स्थिति पर काम कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा, 'हम रोमांचित नहीं हैं. हम इस पर काम कर रहे हैं. हम मिलकर इस पर काम करेंगे.'
और पढ़ें- PMFBY से नहीं मिल रहा किसानों को फायदा, कंपनियों ने नहीं चुकाया 2800 करोड़ रुपये, RTI में खुलासा
बता दें कि यूक्रेन की नौसेना ने रविवार को कहा कि रूसी सेनाओं ने गोलीबारी की और उनके कर्च स्ट्रेट में उनके तीन जहाजों को जब्त कर लिया. यूक्रेन की नौसेना का कहना है कि इस हमले में यूक्रेन के छह सैन्य नाविक घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है.
Source : News Nation Bureau