फ्रांस के राष्ट्रपति ने गुरुवार को अपने समकक्ष अमेरिकी राष्ट्रपति को आगाह करते हुए कहा कि G7 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के बिना सिर्फ छह देश समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।
मैक्रों ने अन्य G7 सदस्य देशों फ्रांस, कनाडा, जर्मनी, जापान, ब्रिटेन और इटली का जिक्र करते हुए ट्वीट कर कहा, 'अमेरिका राष्ट्रपति को अलग-थलग होने पर शायद फर्क नहीं पड़े लेकिन अगर जरूरत पड़े तो हम छह देश ही समझौते पर हस्ताक्षर करने में नहीं हिचकेंगे।'
उन्होंने कहा, 'क्योंकि ये छह देश मूल्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं, वे एक आर्थिक बाजार का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसके पास इसके पीछे के इतिहास का गौरव है और जो अब सच में अंतर्राष्ट्रीय शक्ति है।'
और पढ़ें: मोदी करेंगे शी से मुलाकात, SCO के मंच से पाकिस्तान को करेंगे बेनकाब
समाचार एजेंसी एफए के मुताबिक, फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कुछ बिंदुओं का उल्लेख करने के लिए ट्विटर का रुख किया, जिनका जिक्र उन्होंने कनाडा में G7 शिखर सम्मलेन शुरू होने से पहले गुरुवार को कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो के साथ ओटावा में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान किया।
ट्रूडो के साथ संवाददाता सम्मेलन के दौरान मैक्रों ने कहा कि ट्रंप के जलवायु परिवर्तन और मुक्त व्यापार के खिलाफ उठाए कदम के जवाब में फ्रांस G7 संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर नहीं करेगा।
और पढ़ें: US प्रतिबंध को भारत का ठेंगा, दोस्त रूस से मिसाइल डिफेंस डील से पीछे नहीं हटेगी मोदी सरकार
Source : IANS