उत्तरी तेहरान (Tehran) में एक मेडिकल क्लीनिक में गैस रिसाव से हुए विस्फोट में 19 लोगों की मौत हो गई. ईरान के सरकारी टेलीविजन ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने पहले 13 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी थी. तेहरान दमकल विभाग के एक प्रवक्ता जलाल मलेकी ने बाद में सरकारी टेलीविजन को बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है.
सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ ने भी मलेकी के हवाले से कहा कि मरने वालों में 15 महिलाएं और चार पुरुष हैं. उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने 20 लोगों को वहां से निकाला भी है. तेहरान के डिप्टी गवर्नर हमीद्रेजा गौदरजी ने सरकारी टेलीविजन ने कहा कि इमारत में मेडिकल गैस टैंक से गैस रिसाव के कारण विस्फोट हुआ और आग लगी.
सरकारी टेलीविजन का कहना है कि वहां और विस्फोट होने की आशंका बनी हुई है क्योंकि मेडिकल सेंटर में अभी कई और ऑक्सीजन टैंक मौजूद हैं. चश्मदीद मरजान हघीघी ने ‘एपी’ को बताया कि पुलिस ने आस-पास की सभी सड़कों पर अवरोधक लगा दिए हैं.
Source : Bhasha/News Nation Bureau