Gaza: इजरायल (Israel) ने गाजा (Gaza) में ज्यादा अंदर तक घुसपैठ कर दी है. हमास (Hamas) को एक बड़ा झटका मिला है. यहां से पहली बार बंधक को छुड़ाया है. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायली जमीनी सेना सोमवार को गाजा में काफी भीतर तक घुस गई. गाजा पट्टी के मुख्य शहर में टैंक और अन्य बख्तरबंद वाहनों के साथ इजरायल की थल सेना आगे बढ़ी. यहां हमास के लड़ाकों ने बंधक बनाए एक सैनिक को मुक्त कराया है. आपको बता दें कि इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने युद्धविराम से इनकार कर दिया. वहीं इजरायल के हवाई हमलों के कारण आम लोग सबसे अधिक हताहत हुए हैं. ज्यादातर हमले अस्पतालों के पास देखने को मिल रहे हैं. यह हजारों फिलिस्तीनी शरण लिए हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर SC सख्त, कहा- रोकथाम के लिए योजनाएं सिर्फ कागजों पर
इजरायली सेना ने कहा कि हमास के सात अक्टूबर के हमले में पकड़े एक सैनिक को छुड़ाया लिया गया है. गाजा की जंग शुरू होने के बाद यह पहला मौका जब किसी बंधक को छुड़ाया गया. सेना ने विवरण देकर एक बयान में कहा कि 19 साल की ओरी मेगिडिश अपने परिवार से मिल चुकी है.
गौरतलब है कि सात अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के बाद से दोनों के बीच जंग को 24 दिन बीत चुके हैंं. जंग के कारण हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. यहां के आम नागरिकों का कहना है कि इजरायल लगातार आम जनता के घरों और कार्यालयों पर हमला कर रहा है. इस कार हमले में कई महिलाओं और बच्चों की मौत हो चुकी है.
Source : News Nation Bureau