पाकिस्तान में लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा को आर्मी चीफ नियुक्त किया गया है। पाक आर्मी के मौजूदा चीफ राहिल शरीफ 29 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। ऐसी चर्चा थी कि शरीफ को एक्टेंशन मिल सकता है लेकिन पाक मीडिया ने दावा किया है कि लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा को आर्मी चीफ नियुक्त किया गया है। बाजवा इंस्पेक्टर जनरल ट्रेनिंग एंड इवेल्यूएशन हैं।
बाजवा ब्लूचिस्तान प्रांत (उत्तरी इलाके) में काफी समय तक कार्यरत रहे हैं। मेजर जनरल रहते हुए बाजवा ने फोर्स कमांड नॉर्दन एरिया का नेतृत्व किया है।
29 नवंबर 2013 को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने राहिल शरीफ को 15वां आर्मी चीफ नियुक्त किया था। उस वक्त दो सीनियर अफसरों को नजरअंदाज कर राहिल शरीफ सेना के प्रमुख बनाए गए थे। आमतौर पर पाकिस्तान में सेना प्रमुख तीन साल के लिए नियुक्त होते हैं।