पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और परवेज मुशर्रफ ने दावा किया है कि पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख रहील शरीफ ने उन्हें देश छोड़कर बाहर जाने में मदद की थी। हाल ही में राहील शरीफ सेना प्रमुख के पद से रिटायर हुए हैं।
सोमवार रात पाकिस्तान के एक टीवी चैनल से बताचीत के दौरान मुशर्रफ ने कहा, 'हां, उन्होंने (रहील शरीफ) ने मेरी मदद की थी और मैं यह बिना किसी लाग-लपेट के बोल सकता हूं।'
उन्होंने कहा, 'इस मदद के लिए मैं उनका बहुत आभारी भी हूं। मैं सेना प्रमुख रहते हुए उनका बॉस था, उन्होंने मदद की। मेरे खिलाफ सारे मामलों का राजनीतिकरण हो गया था। मेरे देश छोड़ने पर पाबंदी लगा दी गई थी। मेरे खिलाफ चल रहे केस को राजनीतिक मुद्दा बना दिया गया था।'
मार्च 2016 में इलाज कराने की बात कहकर मुशर्रफ पाकिस्तान छोड़ कर भाग निकले थे। उनके खिलाफ राजद्रोह और हत्या के मामले चल रहे हैं।
टीवी एंकर से बतचीत के दौरान मुशर्रफ ने बताया कि रहील शरीफ ने कैसे उनकी मदद की। उन्होंने कहा कि रहील ने 'अदालतों को अपने प्रभाव में लिया।'
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, 'अफसोस है कि लोगों को यह कहना पड़ता है। ऐसा कहना तो नहीं चाहिए, लेकिन हमारी न्याय व्यवस्था को हद और इंसाफ की ओर आ जाना चाहिए।'