जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में उनके अनुभव से उन्हें लगता है कि यूरोप पूरी तरह से अमेरिका और अन्य साझेदारों के भरोसे नहीं रह सकता।
यह बात मर्केल ने रविवार को म्यूनिख में कही। उन्होंने कहा, 'वह समय खत्म हो गया है जब हम दूसरों के भरोसे रहते थे।'
उन्होंने स्वावलंबी होने पर ज़ोर देते हुए कहा, 'मैंने पिछले कुछ दिनों में अनुभव किया है और इसके आधार पर मैं कह रहा हूं कि हम यूरोपवासियों को अपने दम पर ही रहना चाहिए।'
इससे पहले पिछले सप्ताह जी7 सम्मेलन में मर्केल, ट्रंप को पेरिस जलवायु समझौते में बने रहने पर समझाने में विफल रही थी।
उत्तर कोरिया ने फिर किया मिसाइल परीक्षण, जापान ने बुलाई बैठक
इसके बाद ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि वह इस पर अगले हफ्ते अंतिम फैसला करेंगे। मर्केल ने कहा कि यूरोपवासी अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य के साथ मैत्रीपूर्ण ढंग से काम करना जारी रखेंगे।
उन्होने कहा कि, 'हमें यह समझने की जरूरत है कि हमें अपने भविष्य के लिए खुद ही लड़ना होगा।' ऐसे में एंजेला मार्केल का बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
ख़ासकर ऐसे समय में जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी समेत 4 देशों की यात्रा पर निकले हैं। बता दें कि अगर मर्केल की पार्टी इस साल के अंत में होने वाले चुनाव में विजयी होती है तो मर्केल चौथी बार चांसलर बनी रहेंगी।
यह भी पढ़ें: कुणाल कोहली ने तमन्ना भाटिया के साथ लंदन में शुरु की शूटिंग, देखें तस्वीरें
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS