यूएन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के भाषण पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भारत ने कहा है कि शरीफ का भाषण पूरी तरह से आतंकवाद का महिमामंडन था और उनका मुल्क एक वॉर मशीन द्वारा संचालित हो रहा है। भारत के विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर ने कहा कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, भारत से बात तो कर सकता है लेकिन उसे ब्लैकमेल नहीं कर सकता है। भारत सरकार ने पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में बार-बार कश्मीर मुद्दे को उठाने पर भी आपत्ति जताई है।
अकबर ने कहा “हमने अभी एक मील भी चलना नहीं देखा और एक्सट्रा माइल का सवाल कहां से आता है।”
अकबर ने कहा ‘‘पाकिस्तान अपने ही लोगों के मार रहा है लेकिन कश्मीर के मुद्दे पर भारत की गलत आलोचना कर रहा है।”
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी बुरहान वानी के महिमामंडन से साफ है कि पाकिस्तान का आतंक का समर्थक देश है।