Confirmed : तुर्की में बैठा है #GoBackModi का मास्टरमाइंड

शुक्रवार सुबह से पीएम मोदी से जुड़ा कैंपेन #GoBackModi ट्विटर पर ट्रेंड में रहा. पीएम के विरोध में इस हैशटैग के साथ कई ट्वीट किए गए. अगर इन ट्वीट्स पर ध्यान दिया जाए तो इनमें ज्यादातर पोस्ट पाकिस्तानी यूजर्स ने की हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Confirmed : तुर्की में बैठा है #GoBackModi का मास्टरमाइंड

Confirmed : तुर्की में बैठा है #GoBackModi का मास्टरमाइंड( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा कैंपेंन , जब लगातार टॉप पर ट्रेंड करता रहा तब भारतीय साइबर विशेषज्ञों ने इसकी तहक़ीक़ात शुरू की. जांच में पता चला कि इस ट्विटर ट्रेंड के खेल के पीछे का असल मास्टरमाइंड तो पाकिस्तान और टर्की में बैठा है. साइबर एक्स्पर्ट अमित मालवीय ने बताया, ‘जब हमने तहकीकात की तो पता चला कि इसमें से कई हैंडल तो पाकिस्तान, तुर्की और विदेशी देशों के हैं. एक हैंडल तो पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ सफल ट्रेंडिंग करने के लिए इमरान खान और उनके मंत्री को धन्यवाद देता पाया गया.’

शुक्रवार सुबह से पीएम मोदी से जुड़ा कैंपेन #GoBackModi ट्विटर पर ट्रेंड में रहा. पीएम के विरोध में इस हैशटैग के साथ कई ट्वीट किए गए. अगर इन ट्वीट्स पर ध्यान दिया जाए तो इनमें ज्यादातर पोस्ट पाकिस्तानी यूजर्स ने की हैं. इनमें से कई यूजर इमरान खान को बधाई देते भी नजर आए. वहीं कुछ ऐसे ट्वीट भी पोस्ट किए गए जिनमें मुद्दे से जुड़ी कोई बात नहीं लिखी मगर #GoBackModi हैशटैग का इस्तेमाल किया गया.

किसी हैशटैग को ट्रेंड में लाने के लिए 2 हजार ट्वीट्स की जरूरत होती है , शुरुआती कुछ घंटों में अगर ये आंकड़ा पार कर दिया जाए तो हैशटैग ट्रेंड हो जाता है.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

pakistan Turkey mastermind Twitter trend GoBAckModi
Advertisment
Advertisment
Advertisment