गूगल के कामों से चीनी कंपनियों को हो रहा है फायदा: सुंदर पिचाई

गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने रविवार को कहा कि गूगल के तमाम कार्य वास्तव में चीनी कंपनियों की मदद करते हैं।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
गूगल के कामों से चीनी कंपनियों को हो रहा है फायदा: सुंदर पिचाई

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (फोटो: IANS)

Advertisment

गूगल ने चीन के साथ एक अच्छे और सकारात्मक रिश्तों की बहाली का संकेत दिया है। गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने रविवार को कहा कि गूगल के तमाम कार्य वास्तव में चीनी कंपनियों की मदद करते हैं।

साउथ चाइना मार्निग पोस्ट की रपट के मुताबिक, शंघाई के निकट वुझेन में आयोजित चीन के सरकारी 'वर्ल्ड इंटरनेट सम्मेलन' के चौथे संस्करण में भाग लेते हुए पिचाई ने कहा कि चीन के बहुत से छोटे व मध्यम आकार के व्यवसाय गूगल का लाभ लेकर अपने उत्पादों को चीन के बाहर ले जा रहे हैं।

गौरतलब है कि गूगल वेबसाइट व कंपनी के यूट्यूब सहित ज्यादातर उत्पाद को चीन में प्रतिबंधित है।

गूगल ने चीन की सेंसरशिप नीतियों के प्रत्यक्ष टकराव के बाद अपने चीन के सर्च इंजन को सात साल पहले बंद कर दिया था।

रविवार को इस समारोह में एपल के मुख्य कार्यकारी टिम कुक व सिस्को सिस्टम्स के सीईओ चुक रॉबिन्स ने भी भाग लिया।

और पढ़ें: मार्क जुकरबर्ग की बहन के साथ विमान में छेड़छाड़, कंपनी ने दिया जांच का आदेश

Source : IANS

Sundar Pichai china Google Shanghai Google CEO Chinese Company World Internet Conference Chinese search engine
Advertisment
Advertisment
Advertisment