सरकार और सेना के बीच दरार की खबर लिखने वाले पत्रकार पर पाकिस्तान छोड़कर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अपने लेख में उन्होंने कहा था कि आईएसआई द्वारा आतंकियों को दिया जा रहा समर्थन पाकिस्तान को विश्व में अलग-थलग कर रहा है।
पाकिस्तान के प्रमुख अखबार “डॉन” की रिपोर्टर सिरिल एलमिडा ने ट्वीट कर बताया कि उनको “एक्जिट कंट्रोल लिस्ट” में रखा गया है। इस केटेगरी तहत पाकिस्तान किसी भी नागरिक को पाकिस्तान से बाहर जाने पर रोक लगा सकता है।
सिरिल एलमिडा ने अपने ऊपर लगाई गई रोक पर दुख जताया है।
इस खबर के छपने के एक हफ्ते के अंदर ही पाकिस्तान सरकार ने एलमिडा के पाकिस्तान से बाहर जाने पर रोक लगा दी है।
एलमिडा ने अपने लेख में सूत्रों के हवाले से कहा था कि पाकिस्तान सरकार ने सेना से कहा है कि उसेक द्वारा आतंकवाद को दिया जा रहा समर्थन पाकिस्तान को दुनिया में अलग-थलग कर रहा है।
हालांकि पाकिस्तान सरकार ने इस खबर को खारिज कर दिया था। विदेश विभाग ने इसे मगढ़ंत करार दिया था। साथ ही सोमवार को प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने इस तरह के मनगढ़ंत खबर लिखने वाले पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।