श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने अनुसरण करते हुए कहा कि गृह युद्ध के बाद सैन्य खुफिया अधिकारियों पर मुकदमा चलाने से राष्ट्रीय सुरक्षा कमजोर हुई है. सरकार को अपनी कमजोर खुफिया तंत्र की वजह से ईस्टर संडे वाले दिन हुए हमले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
इसके पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने रक्षा सचिव हेमासीरी फर्नांडो (Hemasiri Fernando) और देश के पुलिस प्रमुख पुजिथ जयासुंदरा (Pujith Jayasundara) से इस्तीफा मांगा था. इस बीच श्रीलंका के रक्षा सचिव हेमासीरी फर्नांडो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. आपको बता दें कि बुधवार को राष्ट्रपति ने यह कहते हुए रक्षा सचिव और देश के पुलिस प्रमुख से इस्तीफा मांगा था कि पूर्व खुफिया जानकारी होने के बावजूद अधिकारी आत्मघाती विस्फोटों को रोकने में कामयाब नहीं हो पाए.