अमेरिका में भारतीयों को झटका, बाइडन का H-1B वीजा ठंडे बस्ते में

गैर-अप्रवासी वीजा प्रोसेसिंग जिसमें एच1 बी (H1 B Visa) भी शामिल हैं अब ठंडे बस्ते में हैं, क्योंकि बाइडेन (Joe Biden) प्रशासन 470,000 से अधिक अप्रवासी वीजा मामलों पर अपना फोकस कर रहा है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
H 1B Visa

लंबित वीजा को देखने की बात कर बाइडन प्रशासन ने दिया भारतीयों को झटका.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

गैर-अप्रवासी वीजा प्रोसेसिंग जिसमें एच1 बी (H1 B Visa) भी शामिल हैं अब ठंडे बस्ते में हैं, क्योंकि बाइडेन (Joe Biden) प्रशासन 470,000 से अधिक अप्रवासी वीजा मामलों पर अपना फोकस कर रहा है, जो अमेरिकी काउंसलेट में लंबित हैं. अमेरिकी (America) सरकार के नवीनतम डाटा में यह जानकारी दी गई. होमलैंड सिक्योरिटी के सेक्रेटरी एलेजांद्रो मयोरकास इस बात को लेकर प्रतिबद्ध नहीं हैं कि ट्रंप युग में एच1 बी (जो 31 मार्च को समाप्त हो रहा है) पर लगाया प्रतिबंध हटाया जाएगा या नहीं या फिर बाइडेन प्रशासन किस तरह से आगे बढ़ने की योजना बना रहा है। व्हाइट हाउस में सोमवार को एक ब्रीफिंग में उन्होंने कहा, 'आप जानते हैं, मैं इस सवाल पर जवाब को लेकर सुनिश्चित नहीं हूं.'

ट्रंप ने रोका था अप्रवासियों का स्थायी वीजा
महामारी के दौरान अमेरिकी नौकरी के बाजार में मंदी की ओर इशारा करते हुए, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रवासियों के लिए स्थायी निवास और एच1 बी, एच4, एच2 बी, एल1 और जे श्रेणी में कुशल कर्मचारियों, प्रबंधकों और आया (विदेशी) के लिए अस्थायी कार्य वीजा को रोक दिया था. 24 फरवरी को बाइडेन प्रशासन ने ट्रंप के प्रतिबंध को रद्द करते हुए एक उद्घोषणा जारी की, जिसने अप्रवासी वीजा पर अमेरिका में प्रवेश करने से व्यक्तियों को रोक दिया था, लेकिन एच-1बी, जे-1 और ए-1 वीजा पर रोक को नहीं हटाया, जो प्रभाव में बने रहे और 31 मार्च को समाप्त होने वाली हैं.

गैर अप्रवासी वीजा फिलहाल प्राथमिकता में नहीं
सोमवार को दो अलग-अलग ब्रीफिंग में बाइडेन प्रशासन ने स्पष्ट किया कि गैर- अप्रवासी वीजा मामले अभी प्राथमिकता में नहीं हैं. काउंसलर ब्यूरो में वीजा सेवाओं से जुड़ीं जूली स्टफ्ट ने कहा, 'हमने अप्रवासी वीजा के प्रोसेसिंग को प्राथमिकता दी है. फुल स्टॉप.' उन्होंने कहा कि अमेरिका अमेरिकी नागरिकों के जीवनसाथी और बच्चों के लिए अप्रवासी वीजा को प्राथमिकता देता रहेगा. वीजा जारी करने और चीन, ईरान, ब्राजील, ब्रिटेन, आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, और शेंगेन क्षेत्र के 26 देशों के लोगों के लिए अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध बरकरार है, लेकिन अमेरिकी नागरिकों और कानूनी स्थायी निवासियों के जीवनसाथी और बच्चों के लिए छूट है.

भारत के दसियों हजार कर्मचारी इस वीजा पर निर्भर
इस बीच अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा ने एक अक्टूबर, 2021 से शुरू हो रहे वित्त वर्ष के लिए एच-1बी आवेदन आवंटन प्रक्रिया शुरू कर दी है. अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) ने कहा कि उसे कांग्रेस द्वारा तय एच-1बी वीजा की सामान्य सीमा 65,000 के लिए तथा अमेरिकी विश्वविद्यालयों से उच्च शिक्षा पूरी कर चुके 20,000 और लोगों के लिए आवेदन मिल चुके हैं. वर्ष 2021 के सफल आवेदकों का निर्णय कंप्यूटर द्वारा एक ड्रॉ के जरिए होगा. भारत सहित विदेशी पेशेवरों के बीच एच-1बी वीजा की काफी मांग रहती है. एच-1बी वीजा एक गैर-अप्रवासी वीजा है जो अमेरिकी कंपनियों को उन व्यवसायों के लिए विदेशी श्रमिकों को नियुक्त करने की अनुमति देता है, जिनमें सैद्धांतिक या तकनीकी विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है. प्रौद्योगिकी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से प्रत्येक वर्ष दसियों हजार कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए इस वीजा पर निर्भर हैं.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi INDIA भारत joe-biden America 1 जून से क्या बदलाव होंगे Donald Trump पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका जो बाइडन कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रंप Kamla harris Indian Professionals भारतीय पेशेवर H 1B Visa
Advertisment
Advertisment
Advertisment