Hajj 2023: सऊदी अरब में आज ईद अल-अजा यानी बकरीद मनाई जा रही है. इसी साथ हर साल होने वाली पवित्र हज यात्रा भी मुकम्मल हो गई. इससे पहले अराफात के मैदान में लाखों हाजी जुटे और हज से जड़े अरकान पूरे किए. ये लगातार चौथा साल है जब 2019 की संख्या से काफी कम लोग हज करने सऊदी अरब पहुंचे. हालांकि इस साल 2019 के बराबर या उससे भी अधिक हाजियों के मक्का पहुंचने की उम्मीद थी. फ्रांस की न्यूज एजेंसी एएफपी ने सऊदी अरब के सांख्यिकी प्राधिकरण के हवाले से लिखा कि, इस साल की हज यात्रा में 1.8 मिलियन यानी 18 हजार से ज्यादा हाजी शामिल हुए हैं, जो उम्मीद से काफी कम है. आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल भी हज में शामिल हुए सबसे ज्यादा हाजी सऊदी अरब से बाहर के यानी विदेशी है.
25 लाख हाजियों के पहुंचने की थी उम्मीद
राज्य के अधिकारियों का अनुमान था कि इस साल हज के लिए 2.5 मिलियन यानी 25 लाख से ज्यादा हाजी सऊदी अरब पहुंचेंगे. जिससे इस साल का हज सबसे होने का रिकॉर्ड हो सकता था. सरकारी टेलीविजन अल एखबरिया टीवी द्वारा पेश किए गए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस साल भी हाजियों की संख्या 2019 में हज करने वाले 2.5 मिलियन (25 लाख) हाजियों से कम है. अल एख़बरिया के मुताबिक, सऊदी सांख्यिकी प्राधिकरण ने कहा कि, इस साल कुल 1,845,045 पुरुष और महिलाओं ने हज किया है.
पिछले साल से 926,000 ज्यादा लोगों ने किया हज
वहीं सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के मुताबिक, इन हाजियों में राज्य (सऊदी अरब) के 184,000 से अधिक हाजी शामिल हैं. मंत्रालय के मुताबिक, कुल हाजियों में पुरुषों की संख्या 970,000 और महिलाओं की संख्या 875,000 रही है. बता दें कि साल सऊदी अरब पहुंचे हाजियों की संख्या पिछले साल की तुलना में 926,000 ज्यादा है. जो कोविड-19 महामारी के बाद संख्या 10 लाख तक सीमित किए जाने के बाद थी.
2020 में सिर्फ 10000 लोगों को दी थी हज की अनुमति
बता दें कि साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते सिर्फ 10,000 लोगों को ही हज की अनुमति दी गई थी, जिसे एक साल बाद यानी 2021 में बढ़ाकर 59,000 कर दिया गया था. हज इस्लाम के पांच फर्जों में एक है. इसे हर मुसलमानों को अपने जीवन में कम से कम एक बार अवश्य करना चाहिए. मंगलवार को जब हाजी अराफात के मैदान में इकट्टे हुए तब वहां का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस था. सफेद कपड़े पहने लाखों हाजियों ने कुरान की आयतें पढ़ीं. ऐसा माना जाता है कि यहां पैगंबर मोहम्मद ने अपना अंतिम उपदेश दिया था.
HIGHLIGHTS
- इस साल भी अनुमान से कम हाजी पहुंचे सऊदी अरब
- इसा साल 1,845,045 हाजियों ने किया हज
- पिछले साल से सवा नौ लाख ज्यादा हाजी हुए हज में शामिल
Source : News Nation Bureau