Advertisment

गाजा में मौत का आंकड़ा 35 पहुंचा, 5 इजरायली भी मारे गए; लॉड में इमरजेंसी

इस जंग में अब तक 35 फलस्तीनी और 5 इजरायली मारे जा चुके हैं. इस बीच लॉड शहर में हिंसा को देखते हुए इमरजेंसी लागू की गई है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Gaza Violence

शुक्रवार से जारी संघर्ष युद्ध की शक्ल ले रहा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बीते शुक्रवार से इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच जारी तनाव अब बेहद हिंसक हो चुका है. रातों-रात दोनों पक्षों के बीच हुए हमलों में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. हमास ने भी इजरायल पर करीब 200 रॉकेट दागे हैं, जिनमें एक भारतीय की भी मौत हुई है. खबर है कि इस जंग में अब तक 35 फलस्तीनी और 5 इजरायली मारे जा चुके हैं. इस बीच लॉड शहर में हिंसा को देखते हुए इमरजेंसी लागू की गई है. एक लिहाज से देखें तो यरुशलम की अल अक्सा मस्जिद पर जुमे की नमाज से शुरू हुआ संघर्ष अब इजरायल और फलस्तीनियों के बीच युद्ध में तब्दील होता जा रहा है. दोनों तरफ से लगातार राकेट दागे जा रहे हैं.

आपातकाल की घोषणा
बताते हैं कि हमले में इजरायल में एक भारतीय महिला की भी मौत हो गई है. गाजा पट्टी पर इजरायल के हमले में मरने वालों की संख्या 35 पहुंच गई है. इजरायली सेना का कहना है कि हमले में कम से कम 16 आतंकी मारे गए हैं. इजरायली सेना के प्रवक्ता जोनाथन कोनरिकस के अनुसार हमास ने इजरायल पर लगभग दो सौ राकेट दागे हैं. इजरायल और फलस्तीन के बीच जारी हिंसा के चलते प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने लॉड शहर में आपातकाल की घोषणा की है. सरकार ने प्रदर्शनों के चलते यह फैसला लिया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के हवाले से लिखा कि इस दौरान तीन धार्मिक स्थल और कई दुकानों को आग लगा दी गई है. प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल विभाग की 10 गाड़ियां

हमले में एक भारतीय महिला की मौत
हमले में इजरायल में एक भारतीय महिला की भी मौत हो गई है. दोनों तरफ से लगातार राकेट दागे जा रहे हैं. इनमें से एक राकेट इजरायल के शहर अश्कलोन में इमारत पर गिरा. इस हमले से केरल की रहने वाली सौम्या संतोष की मौत हो गई. सौम्या 80 वर्षीय इजरायली महिला की केयर टेकर थी. रॉकेट हमले में इजरायली महिला ने भी जान गंवा दी.

HIGHLIGHTS

  • बीती रात से और हिंसक हुआ हमास और इजरायल का संघर्ष
  • लॉड शहर में प्रदर्शनों को देखेत हुए आपातकाल लगाया गया
  • हमास की राकेटबाजी से भारतीय महिला की मौत 
Israel Hamas इजरायल Gaza फिलिस्तीन हमास गाजा पट्टी rocket Philistine राकेट हमला
Advertisment
Advertisment
Advertisment