आतंकी संगठन हमास ने शनिवार को इजराइल पर हमला कर दिया है, इस दौरान हमास ने इजराइल पर लगातार तीन हजार से ज्यादा रॉकेट दागे, इस आतंकी हमले की पूरी दुनिया में निंदा हुई. हमास के हमले के बाद इजराइल एक्शन मोड में आ गया है. शनिवार से मंगलवार के बीच इजराइल ने 1500 से ज्यादा हमास आतंकियों को मार गिराया है. इस युद्ध का असर पूरी दुनिया पर देखने को मिल रहा है. अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, भारत, फ्रांस और यूरोपीय संघ के कई देशों ने इजराइल पर हमले की निंदा की है. वहीं, अमेरिका और ब्रिटेन ने इजराइल को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया है.
इस खबर को भी पढ़ें- सामने आईं हमास की क्रूरता की तस्वीरें, कई बच्चों की काटी गर्दन, कुछ दिए जला!
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वहीं, फिलिस्तीन समर्थित हमास को दुनिया भर के कई मुस्लिम संगठनों से समर्थन मिल रहा है। इसके साथ ही कई देशों में हमास आतंकियों के लिए नारे लगाए जा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो फ्रांस का है, जहां मुस्लिम संगठन इकट्ठा होकर हमास के समर्थन में नारे लगा रहे थे.
पुलिस ने हमास समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि फ्रांस पुलिस हमास समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर मार रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फ्रांस पुलिस शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमास आतंकियों के समर्थकों पर लाठीचार्ज कर रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस जरा भी रहम नहीं दिखा रही है. आपको बता दें कि इस वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकती है. ये खबर वीडियो के आधार पर बनाई गई है. इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं.
Source : News Nation Bureau