हवाई में ज्वालामुखी विस्फोट से 26 घर नष्ट, 60 मीटर तक उठा लावा

हवाई में पिछले सप्ताह हुए किलाएवा ज्वालामुखी विस्फोट की वजह से 26 घर नष्ट हो गए।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
हवाई में ज्वालामुखी विस्फोट से 26 घर नष्ट,  60 मीटर तक उठा लावा
Advertisment

हवाई में पिछले सप्ताह हुए किलाएवा ज्वालामुखी विस्फोट की वजह से 26 घर नष्ट हो गए। सीएनएन ने हवाई काउंटी के अधिकारियों के हवाले से बताया कि रविवार सुबह ज्वालामुखी के नौ वेन्ट में विस्फोट हो गया, जिस वजह से आसपास के इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। 

लेलानी एस्टेट और पास के लानीपुना गार्डन्स के सभी स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिए गए।

गौरतलब है कि रिक्टर पैमाने पर 6.9 तीव्रता के भूकंप के बाद ज्वालामुखी विस्फोट हो गया।

हवाई के नागरिक रक्षा एजेंसी ने शनिवार रात को कहा, 'द्वीप के सक्रिय ज्वालामुखी की वजह से यहां स्थिति अस्थिर रहेगी।'

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) द्वारा जारी तस्वीरों में ज्वालामुखी से लावा निकलते देखा जा सकता है।

अमेरिकी रेडक्रॉस सोसाइटी ने पाहोआ और कीउ सामुदायिक केंद्रों में दो पनाहगृह खोल दिए हैं, जहां लोग इकट्ठा हो गए हैं।

ज्वालामुखी के फटने के बाद हवाई के गवर्नर डेविड इगे ने लोगों की मदद के लिए नेशनल हार्ड को एक्टिवेट कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के गृह मंत्री अहसान इकबाल को रैली में मारी गई गोली

Source : IANS

hawaii Eruption kilauea volcano
Advertisment
Advertisment
Advertisment